BPC न्यूज़ – PM की कुर्सी पर ब०स०पा० सुप्रीमो मायावती की नजर, बसपा करेगी नोएडा में शक्ति प्रदर्शन
नॉएडा गौतमबुद्ध नगर ब०स०पा० सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में मायावती अकेले मैदान में उतरेंगी। मायावती की बैठक में यूपी और उत्तराखंड में पार्टी के कार्यक्रमों और तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा 6 दिसंबर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में बसपा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। नोएडा में होने वाले शक्ति प्रदर्शन से वेस्ट यूपी पर फोकस किया जाएगा। मायावती के एक्टिव होने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है।