Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812895
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

बुलंदशहरः खानपुर गांव में पुरानी रंजिश ने ले लिया खतरनाक रूप

BPC News National Desk
3 Min Read

दबंगों ने घर में घुसकर लाठी, डंडे और फरसे से किया हमला, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

चोला थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में रविवार देर रात उस वक्त खूनी खेल हो गया जब गांव के कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर धावा बोल दिया। आरोप है कि दर्जनभर से ज्यादा हमलावर घर में घुस आए और लाठी-डंडों व फरसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

खानपुर गांव: घायलों की स्थिति गंभीर

घायलों में सबसे गंभीर चोटें 45 वर्षीय रामवीर, उनके भाई मुकेश (40), भतीजा सचिन (22) और पड़ोसी सुनील (35) को आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार कई लोगों के सिर, हाथ-पैर और पीठ पर गहरे जख्म हैं। एक महिला के सिर पर फरसे से वार किया गया है, जिसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया है, जहां दो को आईसीयू में रखा गया है।

पीड़ित पक्ष का आरोप

पीड़ित रामवीर ने अस्पताल के बिस्तर से बताया,
“हम लोग रात को सो रहे थे। अचानक 15-20 लोग चिल्लाते हुए घर में घुसे। कोई कुछ समझ पाता, लाठी-डंडे और फरसे चलने लगे। ये सब गांव के ही दबंग सोनू, सोहन, बिट्टू और उनके साथी थे। पहले भी ये लोग जमीन के विवाद में धमकी दे चुके हैं।”

पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही चोला थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर माहौल शांत कराया और हमले में शामिल होने के शक में 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है।

चोला थाना प्रभारी ने बताया, “दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार रात किसी बात पर कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। घायलों की तहरीर मिलते ही नामजद मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”

खानपुर गांव में दहशत का माहौल

खानपुर गांव में सोमवार सुबह से ही दहशत है। लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दबंगों का लगातार आतंक चल रहा है और पहले भी कई बार मारपीट की शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
अब सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि इस खूनी झगड़े में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी समझौते में दब जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *