Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810392
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

चमोली पुलिस फिर एक बार बनी देवदूत बुजुर्ग महिला को मिलवाया उसके परिजनों से

BPC News National Desk
2 Min Read

कड़कड़ाती सर्दी की रात में गौचर पुलिस बनी मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध महिला का सहारा—सकुशल पहुँचाया परिवार तक।

पुलिस ने सुरक्षित आश्रय और भोजन की व्यवस्था की

दिनांक 15.11.2025 की देर रात गौचर मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एक वृद्ध महिला अकेली घूमती हुई मिलीं। महिला मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ प्रतीत हो रही थीं और बेहद असहाय अवस्था में थीं। पूछताछ करने पर वे अपना नाम या पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पाईं—बस बार-बार इतना ही कहती रहीं कि “मेरी लड़की गोपेश्वर में रहती है…” रात का समय होने और बढ़ती ठड़ के बीच किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए महिला को सुरक्षित चौकी गौचर ले जाकर उनके रहने व भोजन की व्यवस्था की।

जिसके बाद पुलिस टीम ने पूरी तत्परता से चौकी क्षेत्रान्तर्गत लोगों से पूछताछ, पहचान संबंधी प्रयास एवं स्थानीय नेटवर्क का उपयोग करते हुए महिला के परिजनों को खोजने के प्रयास शुरू किए।

महिला बिना बताए घर से चली गई थीं

लगातार खोजबीन और अथक प्रयासों के बाद दिनांक 16.11.25 को महिला के परिजनों का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित उनके भतीजे श्री शुभम बुटोला के सुपुर्द किया गया। जिन्होंने बताया की उनकी ताई मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है व बिना बताए घर से चली गयी थी। जिन्हें ढँढूने के लिए परिजनों ने भी काफी प्रयास किए लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। महिला के सकुशल मिलने पर परिवारजनों ने भावुक होकर चमोली पुलिस के इस संवेदनशील, जिम्मेदार और मानवता से परिपूर्ण प्रयास के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुलिस टीम- का0 सुशील, कॉ0 कमलेश सजवाण, उ0चालक राकेश व होमगार्ड विपिन राणा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *