उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्राम सभा सौड़ (पंगोट क्षेत्र) से आए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पंगोट-देचौड़ी-सौड़ सड़क को स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क उनके लिए जीवनरेखा साबित होगी।

ग्रामीणों ने साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में शिक्षकों की कमी और नए भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग को तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली समस्याओं पर भी चर्चा
जनता दर्शन के दौरान लोगों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और भूमि विवाद से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।










