Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812895
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर वीर जवानों को किया नमन, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात

BPC News National Desk
3 Min Read

सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को जिला सभागार परिसर, चम्पावत में पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और राष्ट्ररक्षा में उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने अपने वस्त्र पर फ्लैग लगाकर दिवस के महत्व को रेखांकित किया और वीर जवानों को सलामी दी।

पूर्व सैनिकों के योगदान को किया नमन

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेद सिंह (से.नि.) ने Armed Forces Flag Day Fund (AFFDF) के उपयोग, धनराशि वितरण और इसके माध्यम से पूर्व सैनिकों व आश्रित परिवारों को मिलने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने फंड में उदारतापूर्वक अपना योगदान भी दिया।

पूर्व सैनिकों के योगदान को किया नमन

मुख्य सचिव ने कहा:

“देश इसलिए सुरक्षित है क्योंकि हमारे जवान सीमाओं पर निरंतर डटे रहते हैं। झंडा दिवस केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि देशभक्ति और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। हर नागरिक को वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना और सहयोग का हाथ बढ़ाना चाहिए।”

कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
सम्मानित खिलाड़ियों में शामिल थे:

  • अनामिका बिष्ट

  • अभिषेक कुवर

  • भावना अधिकारी

  • आरूष

  • अभिजीत

  • प्रज्ञान साह

  • प्राची ओली

  • सांची मुरारी

  • जतीन जोशी
    साथ ही उनके कोच दीपक सिंह को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य सचिव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि—

“खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण प्रेरणा हैं।”

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे:

  • कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत

  • जिलाधिकारी शमनीष कुमार

  • पुलिस अधीक्षक अजय गणपति

  • मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती

  • अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी

इसके अलावा जिले के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सप्ताह भर चलेगा फंड संग्रह अभियान

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में चम्पावत जिले में सप्ताह भर तक AFFDF के लिए धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम ने एक बार फिर सैनिकों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती प्रदान की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *