लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद आवश्यक है। इसी क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 के तहत गाजियाबाद जनपद में चल रहे गणना कार्य को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मोंदड़ ने मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें अब तक गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है तो तुरंत संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक चल रही इस प्रक्रिया के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और प्राप्त प्रपत्रों को बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा रहा है।

दस्तावेज न मिलने पर क्या करें?
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद में शहरीकरण और विस्थापित जनसंख्या की अधिकता के कारण कई मतदाताओं को उनके पुराने पते पर छोड़ा गया गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो पा रहा, जिससे ड्राफ्ट मतदाता सूची से नाम छूटने की आशंका है।
ऐसी स्थिति में मतदाता यह कदम उठाएं:
-
अपने पूर्व मतदान केंद्र पर जाएं
-
वहाँ तैनात बीएलओ से संपर्क करें
-
गणना प्रपत्र प्राप्त कर सही जानकारी भरें
-
भरा हुआ फॉर्म तुरंत बीएलओ को जमा करें
बीएलओ के क्षेत्रवार मोबाइल नंबर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
मतदाता की जिम्मेदारी पर प्रशासन का जोर
जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मोंदड़ ने कहा:
“लोकतंत्र में हर मतदाता की भागीदारी अमूल्य है। गणना प्रपत्र को भरना और समय से जमा करना मतदाता का कर्तव्य है। इसमें लापरवाही आपके मताधिकार को प्रभावित कर सकती है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से बीएलओ का सहयोग करने और समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।










