सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
ग़ाज़ियाबाद में रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा दीपोत्सव आलोकपर्व का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रोटेरियन प्रशान्त राज शर्मा (DG) द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ शिखा माहेश्वरी, चम्पा जिन्दल, कमलेश गर्ग, निर्मल गोयल व अंजू अग्रवाल आदि ने मज़ेदार काउन्टर गेम खिलाकर किया गया ।

कुमारी नित्या ने गणेश बन्दना पर डांस की प्रस्तुति दी । दीपावली को और रोशन करने के लिये विजय जिन्दल व चम्पा भाभी ने छुप गये सारे नज़ारे .. गाने पर डांस कर धमाल मचाया तो , क्लब की जान नीरज गुप्ता व अर्चना गुप्ता ने आपके आ जाने से …. डांस कर सबका दिल जीत लिया । सज्जन गोयल व पूनम गोयल, ने आगे पीछे घुमते हो … गाने पर डांस किया । कुलदीप रोहतगी व दीपिका रोहतगी, विकास गोयल व प्रीति गोयल ने कपल डांस करके दिवाली उत्सव में मानो धमाका कर दिया ।

क्लब के सभी सदस्यों को 5 टीमों में बंटकर शिखा माहेश्वरी द्वारा टीम गेम खिलाये गये । सीता-राम , रिद्धी-सिद्धी , लक्ष्मी-गणेश , राधा-कृष्ण व शिव -पार्वती टीमों के सदस्यों ने जैवलरी बनाने , पेपर ग्लास से पिरामिड निर्माण, गेंद पर पेन से लिखना , तोल मेल कर बोल जैसे गेम खेले । सबसे कम समय लेने वाली टीम विजेता रही ।
मस्ती और उल्लास से भरे माहौल में सभी रोटेरियन कपल ने खुब डांस किया । महिलाओं ने डांडिया खेला । दिवाली पर क्लब द्वारा लकी ड्रा निकाले गये ।
रोटरी गवर्नर रोटेरियन प्रशान्त राज शर्मा जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये । क्लब अध्यक्ष रो० विनीत माहेश्वरी द्वारा उपस्थित रो० मनोज गर्ग सहायक गवर्नर , रो० राजीब शर्मा तथा मुख्य अतिथि रो० प्रशान्त राज शर्मा का सम्मान किया गया ।

क्लब सचिव रोटेरियन नलीन गोयल जी द्वारा क्लब रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी । रोटेरियन नीरज गुप्ता जी द्वारा सबका धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से मनीषा गर्ग, अंजू अग्रवाल, रेखा गर्ग, दीपिका, शिखा माहेश्वरी , चम्पा जिन्दल , कमलेश गर्ग, उर्मिल अग्रवाल,
पुनम गोयल , निर्मल गोयल, बीना गर्ग, सरोज बंसल,नीलम गर्ग, कमलेश अग्रवाल,तुलिका गर्ग , दया रानी , अनिता भारद्वाज,आरूषी, मोनिका गर्ग प्रीति सिंह ,रीमा गुप्ता, अंजू कहोली,अर्चना अग्रवाल, अर्चना गुप्ता,,दया गोयल, रचना खुराना , रेनू अग्रवाल ,अंजलि मित्तल ,

नीलम गर्ग, पूनम गोयल और प्रति सिंघल ,रो० नीरज गुप्ता, , योगेश गर्ग, संजय अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल, कैलाश गोयल , सहदेव भारद्वाज , पवन गुप्ता, कुलदीप रोहतगी जी ,विजय जिन्दल, अनिल गर्ग , संजय गर्ग, के.के. कहोली , बी. के. बंसल, श्याम कोहली ,
सतीश गर्ग,आन्नद प्रकाश,विनीत माहेश्वरी,विजय अग्रवाल और दिनेश गर्ग , राजकुमार जी,नलिन गोयल, , अरविन्द गर्ग, अशोक अग्रवाल, सी.एम.ढल, कुलदीप रोहतगी, मोतीलाल अग्रवाल, नवीन खुराना ,सतीश चन्द्र, सहदेव भारद्वाज, शरद मित्तल, शील गर्ग,सुनील कुमार, विजय अग्रवाल, विकास सिघल , विनीत कुमार व सज्जन गोयल आदि ने भाग लिया ।











