गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताज़ा मामला थाना कवि नगर क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने खुलेआम बुजुर्ग दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए।
एफ-ई ब्लॉक, कवि नगर के निवासी नरेंद्र शर्मा (72 वर्ष) और उनकी पत्नी मधु शर्मा (68 वर्ष) घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए दो युवकों ने मधु शर्मा के गले से सोने की चेन और पर्स छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

हमले में नरेंद्र शर्मा के पेट और सीने पर गंभीर घाव आए, जबकि मधु शर्मा के हाथ और गर्दन पर गहरे जख्म हुए। दोनों को लहूलुहान हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी कवि नगर ने बताया कि मामले में लूट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
शहर में बढ़ती वारदातों से दहशत
इस वारदात के बाद कवि नगर, राज नगर एक्सटेंशन और शालीमार गार्डन सहित कई क्षेत्रों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुजुर्गों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस गश्त सिर्फ कागजों तक सीमित है।
पिछले 15 दिनों में बुजुर्गों पर हुई यह तीसरी बड़ी लूट की घटना है। इससे पहले इंदिरापुरम और क्रॉसिंग रिपब्लिक में भी इसी तरह की वारदात हो चुकी है।
पुलिस का बयान
पुलिस उपायुक्त (शहर) ने कहा: “लूट की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
जनता का सवाल: बुजुर्ग कब होंगे सुरक्षित?
लगातार हो रही घटनाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — क्या गाजियाबाद की सड़कें बुजुर्गों के लिए सुरक्षित हैं?











