Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से मांगा सक्रिय सहयोग

BPC News National Desk
3 Min Read

गाजियाबाद : मतदाता सूची को शत-प्रतिशत सटीक और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 अभियान को और तेज करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी दलों से बीएलओ के साथ समन्वय कर अभियान को सफल बनाने की अपील की।

हर पात्र मतदाता तक पहुंचे गणना प्रपत्र – डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद एक प्रवासी बहुल जिला है, जहां बड़ी संख्या में मतदाता पुराने पते पर दर्ज हैं जबकि वे वर्तमान में दूसरे स्थानों पर निवास कर रहे हैं। इस कारण बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरित करने में कठिनाई आ रही है।

उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) को सक्रिय कर बीएलओ का सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में सही ढंग से दर्ज हो सके।

गाजियाबाद में वोटर लिस्ट शुद्धिकरण को लेकर बड़ी बैठक

मृत, डुप्लीकेट और स्थायी रूप से बाहर गए मतदाताओं की होगी छंटनी

डीएम ने बताया कि बीएलओ द्वारा मृत, डुप्लीकेट, स्थायी रूप से स्थानांतरित और लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है।
इन सूचियों को मतदान केंद्रों पर चस्पा किया जाएगा और राजनीतिक दलों के साथ साझा भी किया जाएगा, ताकि पारदर्शी ढंग से शुद्धिकरण हो सके।

हाईराइज सोसाइटीज पर विशेष फोकस

वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक जैसी हाईराइज सोसाइटीज में फॉर्म जमा न होने पर चिंता जताते हुए डीएम ने समाजसेवियों, सोसाइटी एसोसिएशन, एनजीओ और मीडिया से जागरूकता अभियान तेज करने की अपील की।

गाजियाबाद में वोटर लिस्ट शुद्धिकरण को लेकर बड़ी बैठक

साहिबाबाद विधानसभा में 40 पर्यवेक्षक तैनात

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि साहिबाबाद विधानसभा के 20 मतदान केंद्रों पर जहां डिजिटाइजेशन कम है, वहां 40 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें तय समय में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने इंदिरापुरम, आईटीएस डेंटल कॉलेज क्षेत्र सहित कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया और मतदाताओं से सीधे संवाद कर उन्हें फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी का स्पष्ट संदेश

“मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *