संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन (PCMA) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोदीनगर के एम.एम. डिग्री कॉलेज सभागार में डॉक्टर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करना था।
600 से अधिक डॉक्टरों की सहभागिता
समारोह में गाजियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों — इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, राजनगर, साहिबाबाद, मोहननगर, लोनी, मसूरी, मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, धौलाना और हापुड़ — के चिकित्सकों ने भाग लिया।
इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा और मुजफ्फरनगर से आए डॉक्टरों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
कुल मिलाकर लगभग 600 चिकित्सकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

समर्पण को सम्मान: डॉक्टरों को दिया गया प्रतीक-चिन्ह एवं सम्मान–पत्र
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को डॉ. श्वेता चौधरी (GM मार्केटिंग) और PCMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा द्वारा सम्मान–पत्र और प्रतीक–चिन्ह प्रदान किए गए।
वक्ताओं ने कहा कि समाज के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने में डॉक्टरों का निस्वार्थ योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

चिकित्सा सेवाओं पर संतोष हॉस्पिटल के वक्ताओं के विचार
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष सब्बरवाल ने कहा:
“डॉक्टर स्वास्थ्य प्रणाली की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उनकी सेवाएं आपात स्थिति, उपचार और जन-जागरूकता में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”
डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि
-
संतोष डीम्ड यूनिवर्सिटी
-
और संतोष हॉस्पिटल
शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, हेल्थ कैंप, जागरूकता कार्यक्रम और CME के माध्यम से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य में योगदान दे रहे हैं।
डॉक्टर सम्मान समारोह इसी श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे—
-
डॉ. अल्पना अग्रवाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट
-
डॉ. सुमिता गिरी, वाइस डीन (डेंटल)
-
डॉ. आहिल राजन, रजिस्ट्रार
-
डॉ. दीपिका अग्रवाल, डिप्टी डीन
-
डॉ. अखिलेश, कार्डियोलॉजी विभाग
-
डॉ. अंशुमान शर्मा, पीडियाट्रिक सर्जन
-
डॉ. मोहित शर्मा, पीडियाट्रिक्स
इन सभी वरिष्ठ चिकित्सकों को भी मंच पर सम्मान–चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे:
-
राजकुमार सांगवान, सांसद (बागपत लोकसभा) – मुख्य अतिथि
-
नंदकिशोर गुर्जर, विधायक लोनी
-
डॉ. मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर
-
विनोद वैशाली, चेयरमैन मोदीनगर
-
राम किशोर अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री
-
सुचेता सिंह, ब्लॉक प्रमुख भोजपुर
-
राजन चौधरी, अध्यक्ष गन्ना समिति
-
दिनेश सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा
-
डॉ. पवन सिंघल, भाजपा नेता
-
सत्येंद्र त्यागी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
-
रमेश प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री
मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा:
“संतोष हॉस्पिटल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा जगत को नई दिशा देते हैं।”
संयुक्त आयोजन और कार्यक्रम का संचालन
यह कार्यक्रम PCMA, संतोष मेडिकल कॉलेज, और संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
पूरे समारोह का संचालन डॉ. एस. के. शर्मा और डॉ. श्वेता चौधरी ने किया।
समापन और कृतज्ञता
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी डॉक्टरों, विशेषज्ञों और गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि—
“समाज के स्वास्थ्य की मजबूत नींव डॉक्टरों के समर्पण पर टिकी है। संस्थान आने वाले समय में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और डॉक्टरों का सम्मान जारी रखेगा।”










