गाजियाबाद/भोजपुर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव नगलाबेर में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक, जो छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था, घर में घुसकर उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल छात्रा को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर उसे मेरठ के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अभी भी उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
शादी तय होने पर बढ़ी नाराजगी, आरोपी था लंबे समय से परेशान कर रहा
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है।
गांव का ही एक युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और उस पर अपने प्रेम का दबाव बना रहा था।
हाल ही में छात्रा की शादी तय हो गई, जिसके बाद से आरोपी युवक नाराज और आक्रोशित बताया जा रहा है।
शनिवार रात कमरे में पढ़ रही थी छात्रा, तभी आरोपी घुसा
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे हुई।
छात्रा अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी, तभी आरोपी युवक घर में घुस आया।
उसने बिना कुछ कहे तमंचे से गोली चलाई, जो सीधे छात्रा के सिर में लगी।
गोली लगते ही छात्रा जमीन पर गिर पड़ी और लहूलुहान हो गई।
गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे, आरोपी फरार
गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे में पहुंचे।
उन्होंने घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
उधर आरोपी युवक वारदात के बाद फरार हो गया।
कोई तहरीर दर्ज नही, पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया:
-
अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है
-
तहरीर आने पर मामला दर्ज किया जाएगा
-
आरोपी की तलाश में चार पुलिस टीमें लगाई गई हैं
-
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा











