सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
भाजपा ने रोड शो के जरिए किया ऐतिहासिक जनसमर्थन का प्रदर्शन, व्यापारियों ने किया स्वागत!
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने अपने परंपरागत रोड शो का आयोजन करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोड शो की शुरुआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई, जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह लोकसभा सांसद अतुल गर्ग पूर्व महापौर आशु वर्मा पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद यह शो घंटाघर , चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट मार्केट पर संपन्न हुआ।
रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने वह क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य एवं शानदार स्वागत किया रोड शो में कार्यकर्ताओं का हुजूम एवं आम जनमानस समर्थन के लिए जनसलब के रूप में उमड़ा।
भाजपा समर्थक नवयुग मार्किट व्यापर मंडल अध्य्क्ष संदीप गर्ग ने बताया की ये उपचुनाव गाज़ियाबाद के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा, गाज़ियाबाद की जनता संजीव शर्मा को लगभग 1.5 लाख वोटो से जीत के मार्जन के साथ जिताकर सदन में भेजगी और विपक्षी दलों की ज़मानत जप्त करवाएगी। संजीव शर्मा के लिए जनता का प्यार बता रहा है की वह जनता के प्रिय उम्मीदवार है
रोड शो ने न केवल पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन को भी स्पष्ट किया।










