माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के विजन को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने जनपद के पंच बद्री–पंच केदार क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने कल्पेश्वर महादेव, ध्यान बद्री और भविष्य बद्री मंदिरों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यात्रा प्रबंधन और पुलिस तैनाती की जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया।
कल्पेश्वर महादेव मंदिर में व्यवस्थाओं की समीक्षा
एसपी चमोली सबसे पहले कल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जो पंच केदारों में पांचवां और एकमात्र केदार है जो वर्षभर खुला रहता है।
मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद नेगी और अन्य सदस्यों द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां आगामी शिवरात्रि मेले को लेकर व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिवरात्रि मेले को लेकर विशेष निर्देश
एसपी ने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
साधु-संतों का अनिवार्य सत्यापन
मंदिर परिसर में निवास कर रहे साधु–महात्माओं से संवाद करते हुए एसपी चमोली ने सभी का अनिवार्य पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने साफ कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उर्गम घाटी में होम-स्टे पर विशेष निगरानी
वर्तमान में उर्गम घाटी क्षेत्र में ट्रैकर्स, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां बड़ी संख्या में होम-स्टे संचालित हो रहे हैं।
इसको ध्यान में रखते हुए एसपी चमोली ने चौकी प्रभारी उर्गम को निर्देश दिए कि:
-
सभी होम-स्टे संचालक मानकों के अनुसार कार्य करें
-
कर्मचारियों का अनिवार्य सत्यापन कराएं
-
बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए
ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
ध्यान बद्री मंदिर में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
इसके बाद एसपी चमोली ने ध्यान बद्री मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और वहां भी यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हेलंग–उर्गम मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान हेलंग से उर्गम तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का अवलोकन किया गया।
एसपी ने संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड और संकेतक लगाने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित बनी रहे।
भविष्य बद्री मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर चर्चा
एसपी चमोली ने पंच बद्री में शामिल भविष्य बद्री मंदिर (ज्योतिर्मठ से 17 किमी दूर) पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पुजारी अतुल डिमरी और अन्य लोगों से मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और पुलिस सहयोग पर चर्चा की।
हेलंग चौकी का भी किया निरीक्षण
चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव हेलंग स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया गया।
यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता, यात्रियों की सुविधा और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान:
-
प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत
-
चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह
-
अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी
मौजूद रहे।
यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने पर जोर
एसपी चमोली ने कहा कि शीतकालीन यात्रा, धार्मिक आयोजन और पर्यटन को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाना पुलिस की प्राथमिकता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं।










