गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के 80 फुटा रोड पर स्थित प्लॉट नंबर 775 पर एक बार फिर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन जोन-8 की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थल को सील कर दिया।
स्वीकृत नक्शे के विपरीत हो रहा था निर्माण
जानकारी के अनुसार, प्लॉट नंबर 775 पर स्वीकृत नक्शे से अलग अतिरिक्त तल का निर्माण किया जा रहा था। इससे पहले 6 दिसंबर को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन पिलर काटकर गिराए थे। उस दौरान विरोध भी हुआ था, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।
पहले भी हो चुकी है सीलिंग, फिर भी नहीं रुका निर्माण
बुधवार को एक बार फिर जीडीए की टीम ने अवैध निर्माण को सील किया, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। लोगों के अनुसार, पहले भी कई बार सीलिंग की जा चुकी है, इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी रहा।

राजनीतिक संरक्षण के आरोप
स्थानीय लोगों और सूत्रों का दावा है कि संबंधित बिल्डर को एक प्रभावशाली भाजपा विधायक का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारण अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। हालांकि, जीडीए अधिकारियों का कहना है कि नोटिस जारी कर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लंबे समय से जारी है अवैध निर्माण की समस्या
शालीमार गार्डन क्षेत्र में अवैध निर्माण की समस्या कोई नई नहीं है। जीडीए द्वारा समय-समय पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन कई मामलों में कुछ समय बाद निर्माण फिर शुरू हो जाता है। इस प्रकरण में आगे क्या ठोस कार्रवाई होती है, इस पर क्षेत्रवासियों की नजर बनी हुई है।










