गाजियाबाद: “दो आतंकी घुस आए” की सूचना निकली झूठी, सूचना देने वाला शराबी गिरफ्तार
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रात करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल-112 कंट्रोल रूम को एक कॉल आई कि “पंजाबी ढाबा के पास दो हथियारबंद आतंकी घुस आए हैं”। सूचना मिलते ही पूरा थाना हरकत में आ गया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके में सघन सर्चिंग शुरू की गई, चेकिंग बढ़ा दी गई और सभी संवेदनशील जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया।
लेकिन जब कॉल करने वाले नंबर की तकनीकी जांच की गई तो पूरा मामला कुछ ही घंटों में खुल गया। कॉल करने वाला कोई आतंकी या सूचना देने वाला जिम्मेदार नागरिक नहीं, बल्कि शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति निकला।
पुलिस ने नंबर की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया। उसकी पहचान मनोज चौधरी, मूल रूप से बिहार निवासी के रूप में हुई, जो शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहता है और शराब पीने का आदी है।
पकड़े जाने पर मनोज ने कबूल किया कि उसने नशे में आकर मजाक-मजाक में 112 पर कॉल कर दी थी। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे इस बात का अहसास नहीं था कि उसकी यह हरकत कितना बड़ा सुरक्षा हड़कंप मचा सकती है।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया
“सूचना की गंभीरता को देखते हुए हमने तुरंत पूरी टीम तैनात कर दी थी। जांच में जब पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी और नशे में दी गई सूचना है तो राहत तो मिली, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।”
मनोज चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना देना), 505 (सार्वजनिक शांति भंग करने वाली अफवाह फैलाना) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आपातकालीन नंबरों का दुरुपयोग न करें। ऐसी हरकतें न केवल पुलिस बल का समय बर्बाद करती हैं, बल्कि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिलने में भी बाधा बन सकती हैं।
फिलहाल इलाके में एक बार फिर सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और पुलिस ने राहत की लंबी सांस ली है।











