सुमन मिश्रा संवाददाता
विजय नगर को मिली बड़ी सौगात, 17 करोड़ की योजना से 10 वार्डों में पहुंचेगा गंगाजल
Ghaziabad 10 वार्डो को सीधा फायदा
गाज़ियाबाद विजय नगर ज़ोन में लंबे समय से चली आ रही जलापूर्ति की समस्या अब खत्म होने जा रही है। गुरुवार को महापौर सुनीता दयाल ने 17 करोड़ रुपये की लागत से 10 MLD गंगाजल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस योजना से विजय नगर ज़ोन के 10 वार्डों (3,14,15,23,25,26,48,51,55,58) को गंगाजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
Ghaziabad लाइनपार को मिलेगा गंगाजल
इस पाइपलाइन में 200 से 500 एमएम की टाटा कंपनी की लाइन डाली जाएगी, जिसके माध्यम से सेक्टर 11 बी ब्लॉक, सेक्टर 11 गुलाबी टंकी, सेक्टर 12 मिर्जापुर, सेक्टर 9 नगर निगम ऑफिस, सेक्टर 9 सम्राट चौक और रोज़बेल पब्लिक स्कूल के पास स्थित कुल छह टंकियों में गंगाजल भेजा जाएगा। इसके साथ ही छह सीडब्ल्यूआर (CWR) भी बनाए गए हैं, जिनसे सीधा गंगाजल टंकियों तक पहुंचेगा।
Ghaziabad क्या कहा मेयर ने
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में भूजल स्तर लगातार नीचे जाने से पम्प जल्द खराब हो जाते थे, जिससे जलापूर्ति ठप हो जाती थी और आए दिन जनता परेशान रहती थी। इस कारण न सिर्फ स्थानीय निवासी, बल्कि पार्षद भी नगर निगम को घेरते थे। उन्होंने कहा
“जब मैंने शपथ ली तो सबसे बड़ी समस्या विजय नगर क्षेत्र की जलापूर्ति ही थी। पम्प लगवाने से अस्थायी समाधान होता था, लेकिन स्थायी राहत के लिए गंगाजल पाइपलाइन ही सही विकल्प था। आज यह कार्य शुरू हो गया है और छह माह में पूरा हो जाएगा।”
Ghaziabad मेयर की अपील
महापौर ने लोगों से अपील की कि यह गंगाजल आपूर्ति काफी प्रयास और तपस्या के बाद मिली है, इसलिए इसे व्यर्थ न करें और जल का सदुपयोग करें।
इस अवसर पर नगर निगम के जी.एम. जल के.पी. आनंद, सहायक अभियंता शेषमणि यादव, अवर अभियंता मयंक मिश्रा, जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद और अधिशासी अभियंता सीएनडीएस सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस योजना के पूरा होने के बाद विजय नगर क्षेत्र के 10 वार्डों के हजारों परिवारों को गंगाजल की नियमित आपूर्ति मिलेगी और वर्षों से चली आ रही जल संकट की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन शहर के बाकी वार्डों का क्या….?










