गाजियाबाद। शिक्षा को सुलभ और बाजारीकरण से मुक्त बनाने की मुहिम में सक्रिय गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने समाजसेवी श्री शशिकांत सिंह का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया है। श्री शशिकांत सिंह ने एसोसिएशन को नई पुस्तकों का एक बड़ा भंडार भेंट किया, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।
यह पुस्तकें एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री कौशलेंद्र बहादुर सिंह को सौंपते हुए श्री शशिकांत सिंह ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और इसे किसी भी रूप में व्यावसायिकता का शिकार नहीं होने देना चाहिए। उनका यह योगदान एसोसिएशन के 12 वर्षों से चले आ रहे पुस्तक वितरण अभियान को और मजबूती प्रदान करेगा।
ज्ञात हो कि गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन पिछले 12 सालों से हर वर्ष मार्च माह में भव्य बुक एक्सचेंज मेला आयोजित करता है, जिसमें गरीब, असहाय और मेधावी बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार निशुल्क नई एवं अच्छी स्थिति वाली किताबें वितरित की जाती हैं। अब तक इस अभियान से हजारों बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।

एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल सिंह ने कहा, “श्री शशिकांत सिंह जैसे जागरूक और संवेदनशील नागरिक शिक्षा क्रांति के सच्चे सिपाही हैं। उनका यह दान सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि सैकड़ों बच्चों के सपनों को नया जीवन देगा। हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं और उम्मीद करते हैं कि समाज के अन्य लोग भी आगे आकर इस नेक कार्य में सहयोग करेंगे।”
अनिल सिंह ने आगे कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण आज सबसे बड़ी चुनौती है। मोटी फीस और महंगी किताबों के बोझ तले गरीब परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित हो जाता है। ऐसे में श्री शशिकांत सिंह जैसे लोग समाज को सही दिशा दिखा रहे हैं।
उन्होंने शहर के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि कोई भी बच्चा किताबों के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे।









