गाजियाबाद थाना पुलिस ने लव जिहाद की शिकार हुई युवती के आत्महत्या मामले में सनसनी खुलासा में मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद चंद्रपुरी में एक युवती ने अपने घर में खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी,
बताया जा रहा कि नामक युवक जो दिल्ली का निवासी था जो कि पिछले चार पांच वर्षों से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था संपर्क में रहने के दौरान युवती की अपने साथ शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में पूरी तरह फंसा लिया था
और उसका शारीरिक मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा था उसके बाद फराज ने युवती को धर्मांतरण के लिए भी मजबूर किया उसे मुस्लिम धर्म अपनाने उसकी रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें दी नमाजपढ़ना सिखाया जिसके फल स्वरुप युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढ़ना शुरू कर दिया बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गए ,
पिता के माना करने के बावजूद भी युवती फराज के प्यार में पूरी तरह से पागल थी जिसका फायदा फराज ने उठाते हुए उसे दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत व मजबूरी वह कर्ज में फंसे हुआ बात कर उसे करीब 6 लाख 50 हजार रुपए भी ले लिया और युवती को मंकी ड्रक्स नशे की लत भी लगा दी इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई
जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया घटना से कुछ दिन पहले आरोपी एक होटल में अपने परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की और शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती की हिस्से में आ रही लगभग 20 करोड़ की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की इसके बाद युवती के घर वालों ने मना कर दिया जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई और खुद को आग लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
बताया कि उनकी संपति हथियाने के लिए उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और खुद को कर्ज में बताकर रुपये ऐंठता रहा। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो आरोपी ने मना कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने अपने पुराने घर में जाकर आत्महत्या कर ली थी।
पीड़ित पिता की शिकायत पर मंगलवार शाम को कोतवाली में आरोपित फराज, उसका भाई कासिफ, मां मोह तलत, बहन सना और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्टेज-4 के लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं। पूर्व में वह चंद्रपुरी में रहते थे। तीन वर्ष पूर्व वह कविनगर में रहने आ गए।
10 दिसंबर को युवती ने माना फराज ने दिया धोखा
पीड़ित का कहना है कि पांच दिसंबर को उनकी बेटी ने बताया कि उसने शादी के कागज तैयार कर लिए हैं। वह जल्दी ही शादी की तारीख तय कर देगी, लेकिन 10 दिसंबर को उनकी बेटी ने बताया कि फराज ने उसे धोखा दिया है। फराज ने युवती के हिस्से की करोड़ों रुपये की संपत्ति अपने नाम कराने के लिए कहा है।











