जीडीए के अधिकारियों की मिली भगत से नमो पिज़्ज़ा वाले के बराबर में बी- 258 के नीचे शालीमार गार्डन मैन में भू माफिया छुट्टन द्वारा सर्विस रोड पर कब्जा कर बनाई दुकान
साहिबाबाद (Ghaziabad) जहां एक तरफ बाबा का बुलडोजर भू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रहा है और आए दिन भू माफिया को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं फिर भी भू माफिया जमीनों पर कब्जा करने से पीछे नहीं है रहे हैं और लगातार सरकारी जमीन और सर्विस रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान तैयार कर लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं.
यह सब जीडीए के अधिकारियों की मिली भगत वह बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से सर्विस रोड पर जमीन कब्जा कर भू माफिया ने दुकान तैयार कर ली भू माफिया छुट्टन के खिलाफ पहले भी कई ऐसे मामले गाजियाबाद में थानों में दर्ज हैं फिर भी जमीनों पर कब्जा करने से भू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला जोन 8 का है जहां पर शालीमार गार्डन मैन नमो पिज़्ज़ा वाले के बराबर में बी-258 के नीचे छुट्टन नाम के व्यक्ति के द्वारा सर्विस रोड पर कब्जा कर अवैध रूप से रातों-रात दुकान तैयार कराई गई जिसे फोटो में साफ तोर पर देखा जा सकता है .
जिसमें मुख्य भूमिका जीडीए के अधिकारियों की राही क्योंकि पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद भी जीडीए के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर जांच कर कार्यवाही करने तक कि नहीं सोची ऐसा क्यों इसको आप भली भांति समझ ही सकते हैं कि किस वजह से जीडीए के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए क्योंकि इन्हीं के संरक्षण में सर्विस रोड पर अवैध कब्जा कर भू माफिया छुट्टन नामक व्यक्ति ने दुकान को बना कर तैयार किया है
वैसे पूरे प्रकरण की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय,मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी महोदय व जीडीए उपाध्यक्ष से ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से की जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी की भू माफिया के खिलाफ जीडीए के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या एक बार फिर सरकारी जमीन पर कब्जा होकर कागजों में दबा रह जाएगा।










