गाजियाबाद जिले के थाना निवाड़ी पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार सुबह धौलड़ी रोड के एक बाग में हुई पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी पप्पू घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ, जबकि कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान उसके चार साथियों को भी धर दबोचा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 किलो कॉपर तार, एल्यूमिनियम तार का बंडल, चोरी के औजार, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो तमंचे (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और तीन अवैध चाकू बरामद किए हैं।
मुठभेड़ का पूरा विवरण:
थाना निवाड़ी पुलिस टीम खिंदौड़ा पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक मुखबिर ने गोपनीय सूचना दी कि ग्राम खिंदौड़ा से बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले आरोपी बंबा पुल से धौलड़ी रोड के बाग में छिपे हुए हैं। सूचना में यह भी कहा गया कि आरोपी जल्द ही चोरी का माल बांटने वाले हैं और उनके पास हथियार भी हो सकते हैं।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने तुरंत अतिरिक्त फोर्स तलब की और पुलिस टीम बाग की ओर रवाना हुई। जैसे ही पुलिस ने बाग को घेरना शुरू किया, आरोपियों ने खुद को फंसता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
घायल आरोपी ने अपना नाम पप्पू पुत्र विष्णु रावत (उम्र करीब 32 वर्ष) बताया। उसका स्थायी पता ग्राम बिशनपुर, थाना पटा मुंडई, जिला कटक (ओडिशा) है, जबकि वर्तमान पता ग्राम सिहानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद है। पूछताछ में पप्पू ने कबूल किया कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले खिंदौड़ा गांव से ट्रांसफार्मर काटकर कॉपर तार चोरी किया था। वे पुलिस से बचते-छिपते घूम रहे थे और आज बाग में माल बांटने आए थे। पुलिस को आता देख उसने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।
पप्पू द्वारा बताए गए नामों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:
आशु पुत्र इस्लामुद्दीन (उम्र 35 वर्ष), निवासी सिवालखास, थाना जानी, जिला मेरठ
हसीन पुत्र असलम (उम्र 26 वर्ष), निवासी दौराला, थाना दौराला, जिला मेरठ
बलराज पुत्र मदनपाल जाट (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम सिहानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद
जसवीर पुत्र अजब सिंह जाट (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम याकूबपुर, थाना सलेमपुर, जनपद बुलंदशहर
बरामदगी: हथियारों से लैस था गिरोह
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
कॉपर तार: करीब 9 किलो
एल्यूमिनियम तार: एक बंडल (विद्युत लाइन का)
चोरी के औजार: विभिन्न उपकरण
मोटरसाइकिल: स्प्लेंडर प्लस (एक)
हथियार: दो तमंचे (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस (315 बोर), एक खोखा कारतूस (315 बोर)
अवैध चाकू: तीन
घायल पप्पू को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह पूरी कार्रवाई थाना निवाड़ी पुलिस टीम की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की बदौलत संभव हुई। एसएसपी गाजियाबाद ने टीम को सराहा है और कहा कि बिजली चोरी व ट्रांसफार्मर चोरी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि जनता को अंधेरे में भी डालती है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत है, लेकिन साथ ही सवाल भी उठ रहा है कि इतने हथियारबंद अपराधी इतनी आसानी से कैसे सक्रिय हो रहे हैं?










