BPC न्यूज़ ब्यूरो
“उत्तर प्रदेश में हथियार रखने वाले लाइसेंस धारीयो के लिए खुशखबरी”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेश के बाद गृह सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में आर्म्स डीलर उत्तर प्रदेश के सदस्य व व्यापारीयो की बैठक गृह सचिव के साथ लोकभवन लखनऊ में संपन्न हुई,
दुष्यंत सिसोदिया आर्म्स डीलर एसोसीशियन व चंद्रा गन हाउस अलीगढ़ अनिल सिंह ने अपने जिले का बैठक में प्रतिनिधित्व किया
आर्म्स डीलर्स की हमेशा रहने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए दीपक कुमार गृह सचिव ने आश्वासन दिया
“आदेश के बाद प्रदेश भर के सभी आर्म्स डीलरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया”
बाबा गन हाउस से सुमित गर्ग ने योगी जी के इस कदम की प्रशंसा करी और बताया जिस प्रकार आर्म्स डीलर परेशानी से आर्थिक मंदी से जूझ रहे थे उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह कदम स्वगत्योग्य है
ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में लाइसेंस केवल 2016 से 2018 के बीच और फिर जनवरी 2023 से जून 2023 तक जारी किए गए. दिसंबर 2016 के अंतिम उपलब्ध आंकड़ों – 3,69,191 की तुलना में अब यहां बंदूक लाइसेंस धारकों की कुल संख्या 5,00,105 है
व्यक्तिगत हथियार लाइसेंस धारी ने बताया पहले हथियार की गोलियां खरीदने के लिए एक लेयर सिस्टम था एसीपी को या एसडीएम की अनुमति लेना बहुत अनिवार्य था, जो पहले बहुत मुश्किल लगा करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी जी की इस पहल के बाद लाइसेंस धारियों ने उनके इस कदम का स्वागत किया है










