सुमन मिश्रा गाजियाबाद
सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ हिन्दी पखवाड़ा – पुस्तक प्रदर्शनी, कव्यपाठ और प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
आयुक्त – श्री संजय लवानियां की अगुवाई में केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्तालय, गाज़ियाबाद में हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा महोत्सव का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस दौरान कार्यालय में वाणी, राजकमल, किताब घर प्रकाशन एवं मूनलिपि क्रिएशन की प्रतिभागिता से लघु पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आयुक्त श्री संजय लवानियां द्वारा किया गया। पखवाड़े के अंतर्गत लोकप्रिय हिंदी कवियत्री सुश्री मनु वैशाली द्वारा काव्य पाठ भी किया गया।
इन आयोजनों के दौरान अपर आयुक्त श्री आलोक सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री अरुण कुमार द्विवेदी एवं संयुक्त आयुक्त श्रीमती निहारिका लाखा, सहायक आयुक्त (राजभाषा) श्री सुविंदर कुमार एवं कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पखवाड़े के दौरान कार्यालय में हिन्दी निबंध, हिन्दी टिप्पण आलेखन, हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिन्दी रचनात्मक लेखन, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न वर्गों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और विजेताओं को आयुक्त द्वारा समापन समारोह में सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की नक़द टिप्पण आलेखन पुरस्कार योजना 2023-24 के 10 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्तालय, गाज़ियाबाद राजभाषा नीति के कार्यान्वयन ये तो प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी के प्रयोग के प्रति प्रेरित करने के लिए निरंतर विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।











