Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810388
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

IMA ने मनाया राहगीरी दिवस जनता को किया जागरूक

BPC News National Desk
4 Min Read

आई एम ए गाजियाबाद द्वारा सेंट्रल पार्क राजनगर गाजियाबाद के सामने वाली सड़क पर राहगीरी डे मनाया। यह कार्यक्रम जनसाधारण के हित में जनसाधारण डायबिटीज के बारे में अवगत कराने के लिए विभिन्न सुविधाएं देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संपन्न किया गया। इसकी छटा देखते ही बनती थी पूरी सड़क को खूब सजाया गया तथा सैकड़ो विद्यार्थियों ने एवं योग शिक्षकों तथा गण्य मान्य व्यक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। जिसमें बच्चों के द्वारा दिया गया योगदान देखते ही बनता था ऐसे कार्यक्रम प्रेरणा के स्रोत होते हैं आज जिन्होंने भी इस कार्यक्रम को देख खूब साराहा.

विश्व मधुमेह के दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया

क्योंकि ये विश्व मधुमेह के दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया मधुमेह से संबंधित सभी जांच मुफ्त की गई।जैसे रेटीना की जांच शरणम्आई सेंटर द्वारा,दांतों की जांच गणेश अस्पताल द्वारा,त्वचा और बालों की सलाह डॉ ईशा अग्रवाल द्वारा,फाइब्रोस्कैन दिव्या नर्सिंग होम द्वारा,हड्डियों की जांच ओवरसीज फार्मा द्वारा,नसों और खून की नसों की जांच निष्काम डायबिटीज सेंटर द्वारा की गई,यशोदा मेडिसिटी ने डायबिटिक फुट की जांच की,यशोदा संजयनगर ने हेल्थ टिप्स दिए और सुगर की जांच की।सभी को सी पी आर डॉ वी बी जिंदल डॉ आशीष अग्रवाल डॉक्टर शरद अग्रवाल ने सिखाया।

फर्स्ट एड की सुविधा रोटरी इंपीरियल ने दी

पन्नालाल श्यामलाल अस्पताल ने सबको पानी और छाछ पिलाया। डॉ राजिंदर कौर सगू ने सबको स्तनों की जांच करना सिखाया।पेस फार्मा ने सभी स्कूल के बच्चों के खाने की व्यवस्था देखी। डॉ अरुणा अग्रवाल ने मंच का बखूबी संचालन किया और कोषाध्यक्ष डॉ सारिका जैन संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ रिजवान खान ने सभी व्यवस्था का ख्याल रखा।डी डी पी एस ,अशोकनगर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और रस्सकुद दिखाया,ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसकी थीम थी कि ‘मधुमेह को कैसे मात दी जाए’ बच्चों ने मनमोहक चित्र बनाए।उत्तम स्कूल ने फ्लैश मॉब से मेंटल हेल्थ पर फोकस किया।ठाकुरद्वारा स्कूल की छात्राओं ने योग,जुंबा,एरोबिक्स का मनमोहक प्रदर्शन किया।संस्कार स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुश रहने को कहा।

सेंट मैरिस स्कूल ने साइक्लिंग और कराटे का प्रदर्शन किया

कर्म योग स्टूडियो ने सबको योग कराया।नूपुर कथक केंद्र की कन्याओं ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया।शकुंतला अस्पताल और सोहम नर्सिंग होम से अदिति गिनी और अग्रिमा ने बच्चों और बड़ों को रोचक खेलो में उलझाया।मॉलिक्युलर डायग्नोस्टिक्स और वृंदा ने कार्यक्रम में मदद की।आई क्यू डायग्नोस्टिक्स ने 70डॉक्टर्स की मुफ्त जांच भी की।डॉक्टर संजय जैन की बनाई राहगीरी की धुन पर आभा बंसल ने सभी डॉक्टर्स जमकर नचाया।वंदिता जैन, और ऐश्वर्या अग्रवाल ने सलीम खान के साथ मिलकर राहगीरी की राह को मोहक बनाया।

माननीय अनिल अग्रवाल जी पूर्व राज्य सभा संसद ने अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ शरद अग्रवाल पूर्व आई एम ए अध्यक्ष ,डॉ राजीव गोयल निर्वाचित अध्यक्ष यू पी स्टेट, डॉ आशीष अग्रवाल सचिव आई एम ए यू पी स्टेट ,डॉ वाणी पूरी ट्रेजरार यू पी स्टेट और डॉ नवनीत जॉइंट सचिव यू पी स्टेट ने आकर कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह एवं आपूर्ति अधिकारी श्री अमित तिवारी जी ने भी भाग लिया एवं सीपीआर करना सीखा।ऋचा सूद अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने भी आकर सभी को प्रोत्साहित किया।


करीब 1000 लोगों ने मुफ्त जांचे से लाभ उठाया और जुंबा योग किया।जनता ने आई एम के प्रयासों की सराहना की। आई मैं अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना कंसल उपाध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा सचिव डॉक्टर राजीव त्यागी ने सभी का धन्यवाद दिया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *