Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812856
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

IMA गाजियाबाद के डॉक्टर राजीव गोयल ने संभाला उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का पद

BPC News National Desk
3 Min Read

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) गाजियाबाद के लिए गौरव का अवसर है कि संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राजीव गोयल ने 29–30 नवंबर को बरेली में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में उत्तर प्रदेश IMA अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को IMA भवन गाजियाबाद में उनका भव्य स्वागत किया गया।

डॉ. शरद अग्रवाल के बाद गाजियाबाद से इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने वाले वे दूसरे चिकित्सक हैं।

डॉ. राजीव गोयल का योगदान और अनुभव

डॉ. गोयल ने IMA गाजियाबाद में सचिव और अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे IMA की सेंट्रल वर्किंग कमेटी में भी सक्रिय रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।

कार्यकाल की प्राथमिकताएँ

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. गोयल ने अपने कार्यकाल की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

1. “आओ गांव चलें” अभियान

ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न पहल शुरू की जाएंगी:

  • रोग रोकथाम शिविर

  • टीकाकरण अभियान

  • टीबी उन्मूलन कार्यक्रम

  • कैंसर स्क्रीनिंग

  • वैक्सीनेशन ड्राइव

2. CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम

दूरदराज क्षेत्रों में CPR प्रशिक्षण आयोजित कर लोगों को बेसिक लाइफ-सेविंग तकनीकें सिखाने की योजना है।

3. स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अधिक भागीदारी

सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में IMA चिकित्सकों की उपस्थिति और सहयोग बढ़ाया जाएगा।

4. चिकित्सक–जनता संवाद को मजबूत बनाना

चिकित्सकों और समुदाय के बीच विश्वासपूर्ण संबंध स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।

5. चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान की पहल

विभिन्न सरकारी एजेंसियों से संवाद कर:

  • CMO रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने,

  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रमाणपत्र की अवधि बढ़ाने,

  • फायर सर्टिफिकेट संबंधित प्रक्रियाओं में सुधार
    की दिशा में काम किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ICU गाइडलाइंस और प्रस्तावित CEA कानून पर IMA पैनल की सलाह को महत्व दिए जाने की आवश्यकता है।

कौन-कौन रहे उपस्थित

सम्मान समारोह में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे:

  • डॉ. शरद अग्रवाल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश संरक्षक)

  • डॉ. अल्पना कंसल (ब्रांच अध्यक्ष)

  • डॉ. राजीव त्यागी (सचिव)

  • डॉ. अर्चना शर्मा (उपाध्यक्ष)

  • डॉ. आशीष अग्रवाल (प्रदेश सचिव)

  • डॉ. वाणी पूरी रावत (कोषाध्यक्ष)

  • डॉ. वी.बी. जिंदल (कन्वीनर)

  • डॉ. नवनीत वर्मा (प्रेस कोऑर्डिनेटर)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *