Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810406
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – नोएडा से जरूरी खबर : 27 नामचीन स्कूलों को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस।

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – नोएडा से जरूरी खबर : 27 नामचीन स्कूलों को प्राधिकरण ने भेजा नोटिस।

 

नोएडा : सड़कों पर लगने वाले जाम और हादसों को रोकने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाया है। अब न केवल स्कूल बल्कि निजी बस ऑपरेटरों को भी सड़कों पर बसें खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

यदि किसी भी प्रकार की बस सड़क पर खड़ी मिली तो चालान काटे जाएंगे और बस को जब्त कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ.लोकेश एम ने तीन सप्ताह पहले सेक्टर-25ए के एक खाली मैदान में स्कूल बसों को खड़ा देखा था और नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने इस पर करने के निर्देश दिए थे।

 

 

“धारा 10 के तहत नोटिस जारी”

ट्रैफिक सेल के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों और निजी बस संचालकों को सड़कों पर बसें खड़ा न करने के नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया जा चुका है कि वे अपनी बसों को स्कूल परिसर के अंदर ही खड़ा करें। यदि स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो धारा 10 के तहत नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें स्कूल के भूखंड के आवंटन को निरस्त करने तक का प्रावधान है। सभी स्कूल और निजी बसों को सेक्टर-69 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ही खड़ा किया जाए।

 

“1500 से अधिक निजी स्कूल बसें पंजीकृत”

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में करीब 1500 से अधिक निजी स्कूल बसें पंजीकृत हैं और लगभग इतनी ही संख्या में निजी बस ऑपरेटरों की भी स्कूल बसें हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए वैनों की भी सुविधा उपलब्ध है, जिन्हें अभिभावक अपनी इच्छा से लगवाते हैं। फिलहाल स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन जुलाई से इस आदेश का सख्त रूप से पालन कराया जाएगा। सड़कों पर बसें खड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

“इनको को नोटिस जारी”

ऑल इंडिया मेरीगोल्ड चाइल्ड,खेतान पब्लिक स्कूल,द मिलेनियम स्कूल,नवोदय विद्यालय समिति, कोठारी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लोटस वैली, स्टेप बाई स्टेप, एनएस पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल,

ग्लोबल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, एसिस कॉन्वेंट एजुकेशनल सोसाइटी, समर विला स्कूल, एपीजे स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, माता भगवती देवी चड्डा चैरिटेबल ट्रस्ट, केंब्रिज पब्लिक स्कूल जूनियर, जेनेसिस ग्लोबल स्कूलमोहन इंटरनेशनल स्कूल,

डीएवी पब्लिक स्कूल, फादर एंगल स्कूल, लोटस वैली एजुकेशन सोसाइटी, राघव ग्लोबल स्कूल, जेबीएम ग्लोबल स्कूल, केएससी एजुकेशन सोसाइटी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *