Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

उत्तराखंड में बढ़ती मुस्लिम समुदाय की आबादी चिंता का विषय- यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज

BPC News National Desk
5 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो
BPC न्यूज़ उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून – बंगलादेश में हिन्दुओं के उपर हमलें और नरसंहार और हिंदू बहन बेटियों के सामुहिक बलात्कार से भारत के धर्म गुरुओं को सबक लेना होगा:यति रामस्वरुपानन्द महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज जी

 

विश्व धर्म संसद के आयोजन के लिए सहयोग और समर्थन के लिए और देवभूमि उत्तराखंड को विषेष धर्म समुदाय से मुक्त के लिए देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान पदयात्रा सम्पूर्ण उत्तराखंड में स्वामी बालक गिरी महाराज जी के शिष्य स्वामी मोहन गिरी महाराज जी के मार्गदर्शन में करेंगे-यति रामस्वरुपानन्द गिरी।

 

यति रामस्वरुपानन्द गिरी नें कहा कि आज भारत में सबके मुंह पर बंगलादेश में हिन्दुओं के उपर हुए हमले हो रहे नरसंहार और हिंदू बहन बेटियों के बलात्कार और निर्मम तरीके से हत्या के चर्चे भारत के साथ विश्व के सभी लोगों के मुंह पर हैं। बंगलादेश में हिन्दुओं के नरसंहार और अत्याचार के विडियो तथा फोटो दिल को दहला रहें हैं।

इस पर देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान के यति रामस्वरुपानन्द गिरी शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बंगलादेश के हिंदुओ के साथ हो रहे इस जघन्य अपराध भारत के नेताओं और हिन्दू संगठनों की चुप्पी तो समझ में आती है।

 

लेकिन हिन्दुओं के दान पर पल रहे बड़े बड़े संतों और कथा वाचकों की चुप्पी समझ में नही आ रही। भारत में केवल योगी आदित्यनाथ जी को छोड़ कर किसी भी धर्म गुरु या नेता का कोई बयान नहीं आया।

जबकि यह कृत्य जो चल रहा है वो मुर्दों को भी हिला दे रहा है लेकिन हमारे धर्म गुरु जाने किस मिट्टी के बने हैं जिनके उप्पर कोई फर्क नहीं पढ़ रहा जबकि इससे भारत के सभी धर्म गुरुओं को सबक लेना चाहिए और भविष्य में अपने अनुयायियों को बचाने की रणनीति बनाई जानी चाहिए।

 

क्योंकि विषेष धर्म समुदाय की भीड़ एक दिन सभी लोगों के धर्म स्थलों और घरों को तोड़ेगी तथा औरतों और बच्चियों को ऐसे ही लूटेगी तब यह धर्म गुरु अपने अपने इष्ठों को क्या मुंह दिखलाएंगे।  अब इनके भरोसे हिन्दुओं को नही रहना चाहिए। तब हिन्दू किसके भरोसे सुरक्षित रहेगा इसकी त्यारी धर्म गुरुओं को पहले से करनी होगी।

 

यति रामस्वरुपानन्द गिरी महाराज ने कहा कि 17 दिसंबर से 21 दिसम्बर 2024 तक में होने वाली विश्व धर्म संसद में पूरे विश्व में जिहाद के कृत्य की आवाज उठने वाली है और इस प्रकार की समस्या को लेकर ही विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है अब यह तो देश के लोगों के उपर है कि वो कितना इसको सहयोग करते हैं और हमारे लोग इसमें कितना हमारा साथ देते है। कई देश इस विश्व धर्म संसद के समर्थन में खड़े हो रहे हैं।

 

स्वामी बालक गिरी महाराज जी के शिष्य स्वामी मोहन गिरी महाराज जी ने कहा कि विगत कुछ महीने पहले यति रामस्वरूपानंद गिरि ने अपने खून से लगभग 11000 रक्त पत्र लिखकर उत्तराखण्ड को विषेष धर्म समुदाय मुक्त के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को प्रेषित किए थे।

 

परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए हम सभी संत सन्यासी यति शिष्य संपूर्ण उत्तराखंड को इस्लाम मुक्त के लिए और होने वाले विश्व धर्म संसद के सहयोग और समर्थन के लिए संपूर्ण उत्तराखंड में सनातनी हिंदुओं से सहयोग और समर्थन मांगेंगे।

 

पदयात्रा सम्पूर्ण उत्तराखंड में 11 सितंबर 2024 को देहरादून से प्रारंभ करेंगे। पदयात्रा का नेतृत्व यति रामस्वरुपानन्द गिरी स्वामी मोहन गिरी जी के मार्गदर्शन में करेंगे।

प्रेस वार्ता में यति अजयानंद गिरी महाराज जी, अनिता थापा नारायणी सेना केन्द्रीय अध्यक्ष,करन शर्मा नारायणी सेना संस्थापक, विशाल , मनीष जोशी, रंजीत,रोहन राजपूत आदि अनेकों हिंदुवादी सनातनी हिंदू उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *