BPC न्यूज़ ब्यूरो – क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास के सदस्यों द्वारा कन्या वैदिक इन्टर कालिज राइटगंज ग़ाज़ियाबाद मे स्वतन्त्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग किया गया ।
विधालय प्रबन्धक द्वारा अत्यन्त सुन्दर व्यवस्था की गयी । बालिकाओं द्वारा रंगारंग डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । विधालय प्रधानाचार्य महिमा कटियार, प्रबन्धक शरद गर्ग, मुख्य अतिथि के.के. गुप्ता , रोटरी अध्यक्ष विनीत माहेश्वरी व संजय अग्रवाल द्वारा झन्डा रोहण किया गया ।

ग़ाज़ियाबाद के सांसद माननीय श्री अतुल गर्ग जी के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने अपनी निधि से विधालय में कराये गये टाइल्स कार्य और दो कमरों के पूर्न निर्माण कार्य का लोकार्पण किया ।
विधालय की छात्राओं के द्वारा विभिन्न संकायों की टीम बना कर झण्डे के आगे मार्च पास्ट किया गया।

बच्चों ने नृत्य वाटिका के माध्यम से सभी स्वतंत्रता सेनानियों से परिचय कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता के.पी.गुप्ता द्वारा की गयी।
विधालय प्रबन्धक श्री शरद गर्ग जी द्वारा सबका सम्मान किया गया, रोटरी अध्यक्ष रो० विनीत माहेश्वरी तथा रो० अनिल गर्ग द्वारा सबका अभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय अग्रवाल, विजय जिन्दल, राम अवतार जिन्दल, आनन्द प्रकाश , दिनेश गर्ग, नलिन गोयल, मोती लाल अग्रवाल, पवन गर्ग, संजय गर्ग, सतीश अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल ,योगेश गर्ग, कैलाश गोयल ,अनिल गर्ग ,और ज्ञान प्रकाश गोयल ने भाग लिया ।










