गाजियाबाद: कविनगर में नगर निगम टैंकर ने दरोगा के इकलौते बेटे को कुचला, मौके पर मौत; पुरानी रंजिश से हत्या की आशंका
गाजियाबाद, 30 नवंबर 2025
कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर में रविवार दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब गाजियाबाद नगर निगम के पानी के टैंकर ने बाइक सवार 24 वर्षीय शिवम चौधरी को कुचल दिया। शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता कृष्णपाल सिंह बुलंदशहर में सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) हैं और वर्तमान में बुलंदशहर एसएसपी की गाड़ी के ड्राइवर हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की फ्लीट में भी तैनात रह चुके हैं।
घटना से हुई
परिजनों के अनुसार, शिवम दोपहर करीब 2:30 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नगर निगम का पानी छिड़काव कर रहा टैंकर अचानक तेज रफ्तार से आया और शिवम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि शिवम दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी चालक टैंकर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुरानी रंजिश, हत्या की आशंका गहराई
सबसे बड़ी बात यह है कि टैंकर का चालक भी रजापुर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक शिवम के परिवार और चालक के परिवार में काफी समय से आपसी रंजिश चल रही है। इस वजह से परिजनों ने हादसे को सुनियोजित हत्या करार दिया है।
परिजनों का कहना है कि चालक ने जानबूझकर शिवम को निशाना बनाया।
परिवार में इकलौता बेटा था शिवम
शिवम परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी और बहन की शादी अभी महज 20 दिन पहले हुई थी। दुकानों व कमरों के किराए से परिवार का गुजारा चलता था। शिवम की मौत की खबर मिलते ही पूरे घर में मातम छा गया। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं।
पुलिस का कहना
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया,
“प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा लग रहा है। नगर निगम का टैंकर पानी का छिड़काव करते हुए जा रहा था। चालक मौके से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। परिवार ने पुरानी रंजिश का हवाला दिया है, इसलिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।”
पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों ने आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और पुरानी रंजिशों के खतरनाक परिणामों को सामने ला रहा है।










