सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष विकास सैनी जी ने समस्त हिंदू समाज को महाकुंभ मे आने के लिए किया आमंत्रित
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल संपूर्ण भारत मे ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के हिंदुओं को “हिंदू ही आगे” के उद्देश्य से जोड़कर समृद्धिवान, सुरक्षा व सम्मानयुक्त बनाने के लिए कार्य करता है।
डा. प्रवीणभाई तोगड़िया जी के मार्ग दर्शन मे तीर्थराज प्रयाग में 14 जनवरी से 26 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा महाकुंभ मे भारत और विश्व भर से आने वाले सनातनी हिंदुओ के लिए निशुल्क विशाल शिविर व संगम तट पर विशेष पूजा करने का आयोजन किया गया है।
Contents
सुमन मिश्रा गाज़ियाबादअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष विकास सैनी जी ने समस्त हिंदू समाज को महाकुंभ मे आने के लिए किया आमंत्रितअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल संपूर्ण भारत मे ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के हिंदुओं को “हिंदू ही आगे” के उद्देश्य से जोड़कर समृद्धिवान, सुरक्षा व सम्मानयुक्त बनाने के लिए कार्य करता है।डा. प्रवीणभाई तोगड़िया जी के मार्ग दर्शन मे तीर्थराज प्रयाग में 14 जनवरी से 26 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा महाकुंभ मे भारत और विश्व भर से आने वाले सनातनी हिंदुओ के लिए निशुल्क विशाल शिविर व संगम तट पर विशेष पूजा करने का आयोजन किया गया है।
जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू समाज को देने वाला है।1. निशुल्क, सेल्फ कैंटेड हीटर स्टार टेंट में निवास व्यवस्था प्रतिदिन 10,000 लोगों की व्यवस्था करेगा।
2. निशुल्क भोजन, प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक लोगों को 15 स्थानों पर कैंप लगा कर भोजन कराएगा।
3. निशुल्क, प्रतिदिन दो लाख लोगों को 24 घंटे चाय पिलाएगा।
4. निशुल्क, 30 जगहों पर कंबल बैंक बनाकर एक लाख कम्बल वितरण करेगे।
5. निशुल्क, पीने का गरम पानी 100 जगह पर रहेगा।
6. निशुल्क गरम पानी के लिए हजारों फ़्लास्क रहेंगे 150 रुपए दीजिए और आप गर्म पानी की केतली ले जाएं और जब आप कुंभ से वापस जाए तो वह केतली वापस करे और हमसे 150 रुपए प्राप्त करके ले जाए
7. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट 500 जगह पर
8. निशुल्क मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक देगे।
9. कुंभ मे हॉस्पिटल बनाकर निशुल्क, मेडिकल सुविधा प्रदान करेंगे।आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
निशुल्क, निवास करने के लिए दी गई वेबसाईट
http://www.hinduhelpline.in पर जा कर अपने स्थान की बुकिंग करके इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संपूर्ण भारत और विश्व भर में हिंदुओं का परचम लहराने के लिए तीन प्रकार के सम्मेलनों का भी आयोजन इस कुंभ में करने जा रहा है।जिसमे संपूर्ण विश्व के हिंदुओं को किस प्रकार संगठित करके भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके इसकी योजना, रचना बनेगी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद 24 25 जनवरी में तीन प्रकार के सम्मेलन करेगा जिसमें प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासम्मेलन द्वितीय हिंदू युवा सम्मेलन व तृतीय हिंदू महिला सम्मेलन रहने वाला है इन तीनों प्रकार के सम्मेलनों में संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित व स्वावलंबी बनने पर विचार विमर्श होगा।
जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू समाज को देने वाला है।
1. निशुल्क, सेल्फ कैंटेड हीटर स्टार टेंट में निवास व्यवस्था प्रतिदिन 10,000 लोगों की व्यवस्था करेगा।
2. निशुल्क भोजन, प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक लोगों को 15 स्थानों पर कैंप लगा कर भोजन कराएगा।
3. निशुल्क, प्रतिदिन दो लाख लोगों को 24 घंटे चाय पिलाएगा।
4. निशुल्क, 30 जगहों पर कंबल बैंक बनाकर एक लाख कम्बल वितरण करेगे।
5. निशुल्क, पीने का गरम पानी 100 जगह पर रहेगा।
6. निशुल्क गरम पानी के लिए हजारों फ़्लास्क रहेंगे 150 रुपए दीजिए और आप गर्म पानी की केतली ले जाएं और जब आप कुंभ से वापस जाए तो वह केतली वापस करे और हमसे 150 रुपए प्राप्त करके ले जाए
7. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट 500 जगह पर
8. निशुल्क मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक देगे।
9. कुंभ मे हॉस्पिटल बनाकर निशुल्क, मेडिकल सुविधा प्रदान करेंगे।आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
2. निशुल्क भोजन, प्रतिदिन एक लाख से भी अधिक लोगों को 15 स्थानों पर कैंप लगा कर भोजन कराएगा।
3. निशुल्क, प्रतिदिन दो लाख लोगों को 24 घंटे चाय पिलाएगा।
4. निशुल्क, 30 जगहों पर कंबल बैंक बनाकर एक लाख कम्बल वितरण करेगे।
5. निशुल्क, पीने का गरम पानी 100 जगह पर रहेगा।
6. निशुल्क गरम पानी के लिए हजारों फ़्लास्क रहेंगे 150 रुपए दीजिए और आप गर्म पानी की केतली ले जाएं और जब आप कुंभ से वापस जाए तो वह केतली वापस करे और हमसे 150 रुपए प्राप्त करके ले जाए
7. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट 500 जगह पर
8. निशुल्क मोबाइल चार्जिंग पावर बैंक देगे।
9. कुंभ मे हॉस्पिटल बनाकर निशुल्क, मेडिकल सुविधा प्रदान करेंगे।आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
निशुल्क, निवास करने के लिए दी गई वेबसाईट
http://www.hinduhelpline.in पर जा कर अपने स्थान की बुकिंग करके इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
http://www.hinduhelpline.in पर जा कर अपने स्थान की बुकिंग करके इन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।












