कानपुर देहात, 14 नवंबर 2025: कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिश में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। घरेलू विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही 25 वर्षीय पुत्र को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण: रात करीब 11 बजे गूंजी गोली
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी रामस्वरूप (55 वर्ष) और उनके पुत्र अंकित (25 वर्ष) के बीच लंबे समय से जमीन-जायदाद और घरेलू खर्च को लेकर तनाव चल रहा था। गुरुवार रात करीब 11:15 बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। गुस्से में आकर रामस्वरूप ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और अंकित के सीने में दो गोलियां दाग दीं।
गोली लगते ही अंकित जमीन पर गिर पड़े। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक अंकित की सांसें थम चुकी थीं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: हत्या का मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही डेरापुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खोखे, रिवॉल्वर, खून के धब्बे और अन्य साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) कानपुर देहात राजेश पाण्डेय ने बताया, “आरोपी पिता रामस्वरूप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद कारण प्रतीत होता है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।”
गांव में मातम, परिवार में सन्नाटा
अंकित की मां और बहन सदमे में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी। गांव में दहशत का माहौल है।

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रामस्वरूप की रिवॉल्वर का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या विवाद में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल था या यह पूरी तरह पारिवारिक था।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना एक बार फिर पारिवारिक विवादों को समय रहते सुलझाने की आवश्यकता को रेखांकित करती है। ग्राम प्रधान ने कहा, “ऐसे मामलों में पंचायत या काउंसलिंग से बात सुलझाई जा सकती थी। अब एक परिवार बर्बाद हो गया।”










