Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812874
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

यूपी में लॉजिस्टिक्स क्रांति: लखनऊ में लॉजिस्टिक टर्मिनल और ट्रांसपोर्ट हब का तेजी से विकास, CM योगी ने जताई प्रतिबद्धता

BPC News National Desk
4 Min Read

उत्तर प्रदेश को देश का प्रमुख लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में योगी सरकार तेज़ी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अशोक लेलैंड की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के दौरान कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक टर्मिनल और लॉजिस्टिक एंड ट्रांसपोर्ट हब को विकसित करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

अशोक लेलैंड की हाईटेक EV फैक्ट्री का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्थापित अशोक लेलैंड की अत्याधुनिक EV फैक्ट्री का उद्घाटन किया। यह प्लांट सालाना 2,500 इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण की क्षमता रखता है। इस परियोजना से ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और कॉरिडोर से मजबूत हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे नेटवर्क, औद्योगिक कॉरिडोर, एयरपोर्ट और लॉजिस्टिक्स हब के जरिए उत्तर प्रदेश का इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम लगातार मजबूत हो रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी से उद्योगों को तेज़ और सस्ता ट्रांसपोर्ट सपोर्ट मिल रहा है।

वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 से मिला बड़ा बढ़ावा

योगी सरकार की उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2022 के तहत प्रदेश में लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित किया जा रहा है। लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों के पेरी-अर्बन क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स पार्क और हब विकसित किए जा रहे हैं।

26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक क्लस्टर शुरू

जुलाई 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 26 जिलों में 27 इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर (IMLC) की शुरुआत की थी। ये क्लस्टर प्रमुख एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित हो रहे हैं, जिससे उद्योगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी।

ग्रेटर नोएडा में 8,000 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा में करीब 8,000 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और लॉजिस्टिक्स हब विकसित किया जा रहा है। इससे दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के लिए ट्रांजिट टाइम और फ्रेट कॉस्ट में बड़ी कमी आएगी।

दादरी मल्टीमोडल पार्क और जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी रफ्तार

दादरी में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पार्क और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट माल ढुलाई को आसान और तेज़ बना रहे हैं। इससे प्रदेश का एक्सपोर्ट और इंडस्ट्रियल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क मजबूत हो रहा है।

38 नए प्राइवेट प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

हाल ही में सरकार ने 38 प्राइवेट लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत लगभग 2,600 करोड़ रुपये है। इससे निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

निवेश का प्रमुख केंद्र बन रहा यूपी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेश का प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। निवेश-अनुकूल नीतियां, बेहतर कानून व्यवस्था और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण देश-विदेश के निवेशक यूपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार

लॉजिस्टिक्स सेक्टर के विस्तार से न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। ट्रांसपोर्ट, वेयरहाउसिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा।

‘विकसित प्रदेश’ की ओर मजबूत कदम

योगी सरकार की यह पहल उत्तर प्रदेश को ‘विकसित प्रदेश’ बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। आने वाले समय में लखनऊ और पूरे प्रदेश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर में और बड़े निवेश की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *