गाजियाबाद। भाजपा नेता, आरटीआई एक्टिविस्ट, मोदीनगर नगर पालिका के पूर्व सभासद एवं समाजसेवी लोकेश ढोड़ी की सोमवार को मुरादनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई।
हादसा या हत्या!, कई घराने थे लोकेश ढोड़ी के निशाने पर
सड़क हादसे को लेकर लोग सवाल खड़ा कर रहें है। लोग आरोप लगा रहें है कि ये एक्सीडेंट नहीं षड्यंत्र रचकर कराई गई हत्या है।
आपको बतादें कि लोकेश ढोड़ी के निशाने पर कुछ औद्योगिक घराने और अवैध रूप से विकसित करने वाले कॉलोनाइजर भी थे। कुछ दिन पूर्व सभासद लोकेश ने मोदीनगर में हापुड रोड स्थित मंगलविहार कालोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद कोलोनाइजरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। लोकेश ने कोलोनाइजर के करीबी तुशांक जिंदल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्टर दर्ज कराई थीं।
लोकेश ढोड़ी हादसा या हत्या?
सड़क हादसे में की मौत लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोग इसके पीछे षड़यंत्र मान रहें।










