मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी और अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा एक कार्यक्रम में कथित रूप से की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस बयान को महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध बताते हुए इसे न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि पूरे देश की बेटियों का अपमान करार दिया है।

विधायक गुर्जर ने लोनी कोतवाली में तहरीर देकर मांग की है कि संतोष वर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) सहित कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान पर प्रहार कर जातीय विद्वेष फैलाने और समाज में तनाव उत्पन्न करने की कोशिश किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा:
“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता — जहां नारी का सम्मान नहीं, वहां सभ्यता का अस्तित्व संभव नहीं।”
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी का पिछला रिकॉर्ड भी विवादों से ग्रस्त रहा है और इस पूरे मामले के पीछे किसी संगठित नेटवर्क की भूमिका की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि समाज में सौहार्द बना रहे और भविष्य में ऐसी बयानबाजी पर रोक लगाई जा सके।
फिलहाल पुलिस द्वारा शिकायत प्राप्त कर ली गई है और विधिक प्रक्रिया के तहत मामले की समीक्षा की जा रही है।










