Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810391
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

Loni विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सड़क पर उतरकर संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

Loni

BPC News National Desk
3 Min Read
Loni MLA Nand kishoreLoni MLA Nand kishore

मयंक गुप्ता संवाददाता

गाजियाबाद के लोनी में शनिवार सुबह दिल्ली-सहारनपुर रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम ने लोगों को परेशान कर रखा था। इस बीच, बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी तिराहे पर स्थिति को देखते हुए स्वयं कमान संभाली। अपनी कार से उतरकर वे सड़क पर पहुंचे और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने में जुट गए। उनकी इस तत्परता ने न केवल जाम को जल्दी खत्म करवाया, बल्कि जनता के बीच उनकी सक्रियता की एक बार फिर मिसाल कायम की।

Loni विधायक ने लगाई फटकार

जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “सुबह से धूप में खड़ा हूं, और एक अधिकारी मेरे सामने से निकल गया, लेकिन रुका तक नहीं। ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।” विधायक ने स्पष्ट किया कि जनता को जाम और खराब सड़कों की समस्या से राहत दिलाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस दिशा में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loni विधायक ने संभाला मोर्चा

नंदकिशोर गुर्जर ने मौके पर वाहन चालकों से बात की और ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तत्काल निर्देश दिए। उनके हस्तक्षेप के बाद करीब आधे घंटे में जाम की स्थिति सामान्य हो गई। विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि लोनी की सड़कों को जल्द ही गड्ढामुक्त किया जाएगा और ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।

Loni विधायक का नया अंदाज

स्थानीय लोगों ने विधायक की इस सक्रियता की जमकर सराहना की। कई लोगों ने कहा कि जनता की समस्याओं को सीधे सड़क पर उतरकर सुलझाने का उनका अंदाज अनूठा है। यह पहला मौका नहीं है जब नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हो। वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं, जैसे सड़क, पानी, और बिजली, को लेकर सक्रिय रहते हैं और अधिकारियों को जवाबदेह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

Loni ट्रैफिक बड़ी समस्या

लोनी में ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। विधायक के इस प्रयास ने न केवल तात्कालिक राहत प्रदान की, बल्कि प्रशासन को भी यह संदेश दिया कि जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखानी होगी। भविष्य में ऐसे प्रयास क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *