उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ कानून की रक्षक ही नहीं, बल्कि जनता की सच्ची सहायक भी है। लंगासू चौकी पुलिस ने कुछ ही घंटों में बाजार में खोया पर्स ढूंढकर उसमें रखे ₹10,000 नकद और सभी जरूरी दस्तावेज सुरक्षित उसके मालिक को सौंप दिए।
कैसे खोया गया पर्स
घटना आज सुबह की है। नारायण बगड़ निवासी आशीष कुमार पुत्र श्री रमेश राम लंगासू बाजार खरीदारी करने आए थे। भीड़-भाड़ में उनका पर्स गिर गया, जिसमें ₹10,000 नकद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मौजूद थे। पर्स खोने के बाद वे बेहद परेशान हो गए।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
आशीष कुमार ने तुरंत चौकी लंगासू में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी के निर्देश पर कांस्टेबल सतीश सिंह और होमगार्ड जवान संजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने बाजार के हर कोने में तलाशी अभियान चलाया और दुकानदारों से भी पूछताछ की।
कुछ घंटों में पूरी तरह सुरक्षित बरामद
पुलिस की मेहनत सफल रही और कुछ ही घंटों में पर्स बरामद कर लिया गया। सबसे सुखद बात यह रही कि पर्स में रखे ₹10,000 नकद और सभी दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित पाए गए।
भावुक हुआ पीड़ित, जताया आभार
अपना पर्स वापस पाकर आशीष कुमार भावुक हो गए। उन्होंने कहा,
“मुझे लगा था कि सब कुछ खत्म हो गया, लेकिन पुलिस ने मेरी उम्मीद लौटा दी। उत्तराखंड पुलिस सच में जनता की सच्ची रक्षक है।”
पुलिस का संदेश
चौकी प्रभारी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना भी है। यह घटना पुलिस और समाज के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बन गई है।
उत्तराखंड पुलिस की इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया — जहां ईमानदारी हो, वहां विश्वास खुद झुक जाता है।









