देवभूमि को नशे की गिरफ्त से मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि’ के तहत लक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 192 नशीले इंजेक्शन/कैप्सूल के साथ एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे क्षेत्र में नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र शराफत (30 वर्ष), निवासी मौहल्ला ढाब, सुल्तानपुर, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर शाहरुख को घेराबंदी कर उस समय पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल की सप्लाई करने जा रहा था।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 192 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शाहरुख लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त था और युवाओं को नशे की लत की ओर धकेल रहा था। पुलिस अब उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है:
“देवभूमि में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशा मुक्त हरिद्वार के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।”
इस गिरफ्तारी के बाद लक्सर क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है वहीं स्थानीय जनता ने पुलिस की कार्रवाई की खुलकर सराहना की है।










