Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810392
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में अवैध LPG सिलेंडरों का खेल, मुख्य आरोपी अतीक अहमद पुलिस हिरासत में

BPC News National Desk
3 Min Read

हरिद्वार भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में अवैध LPG सिलेंडरों का खेल, मुख्य आरोपी अतीक अहमद पुलिस हिरासत में

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के घनी आबादी वाले रावली महदूद क्षेत्र में अवैध घरेलू LPG सिलेंडरों के भंडारण और बिक्री का बड़ा खेल चल रहा था। SSP हरिद्वार परमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देश पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही सिडकुल पुलिस ने छापेमारी कर इस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में घरेलू एवं कमर्शियल LPG सिलेंडर बरामद किए हैं तथा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सस्ते सिलेंडर लाकर ऊंचे दामों पर बेचता था

पुलिस के अनुसार, काफी दिनों से रावली महदूद की रोशनपुरी मोहल्ले में एक मकान से अवैध रूप से LPG सिलेंडरों की रीफिलिंग और कालाबर्नमेंट (कमर्शियल) सिलेंडरों में घरेलू गैस भरकर ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। यह इलाका पूरी तरह रिहायशी है और यहां सैकड़ों परिवार रहते हैं। इतनी बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखना किसी बड़े हादसे को न्योता देने जैसा था।

पुलिस ने क्षेत्र के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी तेज की

मामले की गम्भीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार ने सिडकुल थाना प्रभारी को स्वयं निगरानी रखने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस ने दबिश दी तो वहां का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मकान में दर्जनों भरे हुए और खाली घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर, रीफिलिंग का उपकरण, पाइप और अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को दबोच लिया। उसका नाम हैः

अतीक अहमद पुत्र नसरू
मूल निवासी – गुजरेड़ी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
हाल पता – रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार

आरोपी के खिलाफ भारतीय पेट्रोलियम अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर कमर्शियल सिलेंडर लाता था और रिहायशी इलाके में ही अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों में गैस भरकर मनमाने दामों पर बेचता था।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का नेटवर्क कितना बड़ा है और पिछले कितने समय से यह अवैध धंधा चल रहा था। साथ ही, क्षेत्र में अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

SSP बोले

SSP हरिद्वार ने कहा कि जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह के खतरनाक अवैध धंधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाइयां होंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *