मुजफ्फरनगर, 14 नवंबर 2025: मुजफ्फरनगर पुलिस ने यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले मुख्य अपराधी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक यातायात और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर आरोपी को दबोचा। इस कार्रवाई से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून के रखवालों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
घटना: 2 नवंबर को जुलूस के दौरान हुई मारपीट
घटना 2 नवंबर 2025 की शाम की है। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक धार्मिक जुलूस आयोजित था। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व रांग साइड से वाहन निकालने का प्रयास करने लगे।
ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और नियमों का पालन करने को कहा। इसके जवाब में आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
त्वरित कार्रवाई: कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर में तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग कठोर धाराओं (IPC 353, 504, 506, 332, 34 आदि) के तहत पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत और पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया। दो विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्हें आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने कहा, “ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट अस्वीकार्य है। हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया है। आगे भी ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। किसी भी तरह की बाधा या हमले पर तुरंत कठोर कार्रवाई हो।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है। मामले में और भी लोग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।










