गाज़ियाबाद, 08 दिसंबर। उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब में हुई दिल दहला देने वाली आग की घटना में दर्जनों लोगों की मृत्यु ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसी हादसे को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन एवं आपात सेवा) तथा पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद कमिश्नरेट के सख्त निर्देश पर गाज़ियाबाद में भीड़-भाड़ वाले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की तत्काल फायर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।
31 प्रमुख स्थानों पर फायर सेफ्टी का सघन निरीक्षण
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में सभी फायर स्टेशनों की टीमों ने शहर के मॉल्स, रेस्टोरेंट, बार, लाउंज और बैंक्वेट हॉल सहित कुल 31 महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इनमें शामिल रहे:
राजनगर RDC – गौर सेंट्रल मॉल:
बार्बीक्यू नेशन, स्काई हाउस रेस्टोरेंट एंड बार, हिट एंड पिन्ट, रिबाउंड कैफे एंड लाउंज, द फूड वर्कशॉप, द वॉंक (गूजबम्प्स), व्यू बाय ड्यूटी फ्री, हैवल्स ऑफ फ्लेवर, जैक एंड ग्रिल इत्यादि।
अन्य महत्वपूर्ण स्थल:
-
हल्दीराम रेस्टोरेंट (RDC)
-
होटल ADR (RDC)
-
एजल मॉल, कौशांबी — द लिकर हाउस, SAPT रेस्टोरेंट, द पब्लर हाउस, द ब्लू कैफे
-
शॉप्रिक्स मॉल, वैशाली — द टेरेस स्काई बार एंड रोज
-
हैबिटेट सेंटर, इंदिरापुरम — मिस्ट्री ऑफ फूड, इम्परफेक्टो, फ्लाइंग डचमैन, द मोनार्क BBQ, ड्रिंकिन डिटेक्टिव, एवियरी द कॉकटेल नेस्ट, गोला सिज़लर्स बार, मिनिस्ट्री ऑफ बीयर आदि।
निरीक्षण के मुख्य बिंदु – फायर सुरक्षा का पूरा मूल्यांकन
अग्निशमन टीमों ने निम्न बिंदुओं पर विस्तृत जांच की:
✔ फायर उपकरणों की कार्यशीलता
फायर एक्सटिंग्विशर, स्प्रिंकलर, होज रील, स्मोक डिटेक्टर आदि को प्रतिष्ठान कर्मचारियों से मौके पर ही चलवाकर परखा गया।
✔ इमरजेंसी एग्जिट अवरोध-मुक्त कराए गए
जहाँ भी निकास मार्ग बाधित मिले, तुरंत हटवाए गए और स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भविष्य में इन मार्गों को ब्लॉक नहीं किया जाएगा।
✔ फायर अलार्म एवं इमरजेंसी लाइटिंग जांच
सभी अलार्म सिस्टम, आपातकालीन लाइटें और पलायन मार्गों की कार्यशीलता का परीक्षण किया गया।
✔ उपकरणों को हमेशा ऑटो मोड पर रखने की हिदायत
सभी मैनेजरों को निर्देश दिया गया कि फायर सुरक्षा सिस्टम 24×7 ऑटो मोड पर सक्रिय रहें।
नियम न मानने पर सीलिंग और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर किसी भी प्रतिष्ठान को बक्शा नहीं जाएगा।
अमानक व्यवस्था पाए जाने पर तत्काल सीलिंग और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने कही बड़ी बात
गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे० रविंद्र गौड़ (IPS) ने कहा:
“गोवा की दुखद घटना ने हमें फिर याद दिलाया है कि जान-माल की सुरक्षा से बड़ा कोई व्यापार नहीं। शहर में जहाँ भी भीड़ एकत्र होती है, वहाँ हम तुरंत पहुँच रहे हैं। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
शहरवासियों ने सराहा – भविष्य में हादसों पर लगेगी रोक
गाज़ियाबाद के नागरिकों ने इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। लोगों का मानना है कि यह अभियान जारी रहने से भविष्य में बड़े हादसों की संभावनाएँ काफी कम होंगी।











