Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810413
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

गाजियाबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग

BPC News National Desk
4 Min Read

मसूरी क्षेत्र के दीनानाथपुर पुट्ठी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हसनपुर रोड पर आसिफ मलिक के इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रैप गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें और घना धुआं देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ और कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि जहरीले धुएं के कारण आसपास की फैक्टरियों को खाली कराना पड़ा।

आग की सूचना और त्वरित कार्रवाई

फायर स्टेशन कोतवाली को आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर यूनिट के साथ टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि गोदाम पूरी तरह टिन शेड से बना हुआ था और इसमें प्लास्टिक सहित इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रैप भरा पड़ा था। प्लास्टिक के जलने से अत्यधिक मात्रा में धुआं उत्पन्न हो रहा था, जो गोदाम के अंदर फैल चुका था। गोदाम में केवल एक ही गेट था, जिससे आग बुझाने का कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया।
फायर यूनिट ने तत्काल होज लाइन बिछाकर फायर फाइटिंग ऑपरेशन शुरू किया। धुएं की अधिकता को देखते हुए फायरमैनों ने ब्रिथिंग एपरेटस (बीए) सेट पहनकर गेट के अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने का काम आरंभ किया। आग और धुएं की विकरालता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मदद के लिए फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टेंडर और जनपद हापुड़ से एक अन्य फायर टेंडर को मौके पर बुलाया गया। कुल मिलाकर पांच फायर वाहनों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया।

जहरीला धुआं और बचाव उपाय

इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रैप के जलने से उत्पन्न जहरीला धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों के लिए खतरा पैदा हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से इन फैक्टरियों को खाली कराया गया। फायर टीम ने बीए सेट स्टेशन स्थापित किया और लगातार बीए सेट पहनकर सुबह तक पंपिंग का कार्य जारी रखा।
धुएं को नियंत्रित करने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई, जिससे टिन शेड को तोड़कर वेंटिलेशन बनाया गया। इससे धुआं बाहर निकल सका और गोदाम में भरे पूरे स्क्रैप को बाहर निकालकर आग को फैलने से रोका गया। इस सूझबूझ भरी कार्रवाई से आसपास की फैक्टरियों में आग पहुंचने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया गया।

सफल अग्निशमन और कोई जनहानि नहीं

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल गाजियाबाद के निर्देशानुसार पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी कुशलता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है। हालांकि, गोदाम में रखा स्क्रैप पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ है।

फायर अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री के गोदामों में आग बुझाना बेहद जोखिम भरा होता है, क्योंकि इससे निकलने वाला धुआं जहरीला और घना होता है। इस घटना से औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के उपायों को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में सहयोग किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *