गाजियाबाद, 10 जनवरी 2026। कवि नगर स्थित मिलन बैंक्वेट हॉल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल कंछल ने की, जबकि संचालन श्री अशोक चावला द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं, मांगों और उत्पीड़न के मामलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा और अग्नि बीमा की मांग
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जीएसटी पंजीकृत सभी व्यापारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बीमा सुविधा तथा दुकान में आग लगने की स्थिति में एक करोड़ रुपये का बीमा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।

स्मार्ट मीटर, छापे और सर्वे का विरोध
मौजूदा विद्युत मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में माननीय ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
साथ ही विभागीय सर्वे, छापों और जीएसटी एसआईबी शाखा द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देने पर सहमति बनी।
ब्याज दर, जलकर और दुर्घटना बीमा पर प्रस्ताव
बैठक में मांग उठाई गई कि विलंबित रिटर्न पर लगने वाला 18% ब्याज घटाकर 6% किया जाए।
जिन घरों और दुकानों में पानी का कनेक्शन नहीं है, उनसे नगर निगम द्वारा जलकर न वसूला जाए, इसके लिए नियम बनाए जाने की मांग की गई।
इसके अलावा 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने के लिए सभी जिलों से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।

सराय एक्ट, हाउस टैक्स और किराया वृद्धि का विरोध
ब्रिटिश कालीन सराय एक्ट को बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस पर लागू न करने के लिए पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह को ज्ञापन देने का फैसला हुआ।
साथ ही हाउस टैक्स में वृद्धि और नगर निगम दुकानों के अत्यधिक किराए के विरोध में भी मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दवा और खाद्य व्यापारियों की समस्याएं उठीं
दवा व्यापारियों एवं खाद्य पदार्थों के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही आयुक्त डॉ. रोशन जैकब से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
46 जिलों के पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री रमेश अग्रहरि, श्री सचिन कंछल सहित 46 जनपदों के पदाधिकारी शामिल हुए।
स्थानीय स्तर पर महानगर अध्यक्ष श्री गोपीचंद प्रधान, वरिष्ठ जिला महामंत्री श्री पंकज गर्ग, जिला महामंत्री श्री राजदेव त्यागी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न
बैठक का समापन जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर अग्रवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर किया गया। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की एकजुटता और सक्रियता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।









