गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आगंतुकों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए तीसरी लिफ्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सोमवार को महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने रिबन काटकर नई लिफ्ट का औपचारिक शुभारंभ किया।
आगंतुकों के लिए सुविधा, भीड़ पर नियंत्रण
गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं।
महापौर एवं नगर आयुक्त ने बताया कि—
-
नागरिकों को प्रथम तल से पंचम तल तक जाने में कठिनाई होती थी
-
बुजुर्गों और महिलाओं को सीढ़ियों का उपयोग करने में परेशानी होती थी
-
पहले से संचालित लिफ्टों पर अधिक भार पड़ रहा था
इन समस्याओं को देखते हुए तीसरी लिफ्ट की स्थापना की गई, जिससे आने-जाने की प्रक्रिया सुचारू हो सके और भीड़ का दबाव भी कम हो।
उद्घाटन के दौरान मौजूद गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी
लोकार्पण समारोह के दौरान ये अधिकारी उपस्थित रहे:
-
अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र सिंह
-
नजारत प्रभारी विमल सिंह
-
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह
अधिकारियों ने बताया कि नई लिफ्ट के शुरू होने से मुख्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।









