गाज़ियाबाद मोदीनगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों के झुंड ने बुधवार को मोदी चीनी मिल के कर्मचारियों को निशाना बनाया। बंदरों ने गार्ड का जबड़ा नोंच लिया। बंदरों ने कुल चार कर्मचारियों समेत पांच को लोगों को काट कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मिल प्रबंधन ने बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
बंदरों का आतंक कौन-कौन घायल हुआ?
मोदी चीनी मिल के महाप्रबंधक डीडी कौशिक ने बताया कि बुधवार को बंदरों के झुंड ने अचानक कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। बंदरों के झुंड ने मोदी इंडस्ट्रीज के अलग-अलग कारखानों में काम कर रहे अजीत, मनीष, जावेद और बलजीत को काटकर घायल कर दिया। बंदरों ने कर्मचारियों के चेहरे, गर्दन व हाथ पर हमला किया। इसके अलावा बंदरों ने गार्ड का जबड़ा नोंच लिया। उधर, बंदरों के झुंड ने गांव सीकरी खुर्द निवासी अमित को काटकर घायल कर दिया। बंदरों ने अमित के हाथ, सिर और गर्दन पर काटा है। महाप्रबंधक डीडी कौशिक ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र का शुरू हो चुका है। बंदरों के आतंक के कारण किसानों और कर्मचारियों में डर का माहौल है।










