Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810417
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अकाश चौहान जी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के रामशहर तहसील कार्यालय में पहुंचे।

BPC News National Desk
3 Min Read

BPC न्यूज़ ब्यूरो – करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अकाश चौहान जी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के रामशहर तहसील कार्यालय में पहुंचे।

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अकाश चौहान जी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के रामशहर तहसील कार्यालय में पहुंचे।जहां पर भव्य स्वागत किया गया और संगठन के महासचिव श्रीमान शौकत अली जी भी उनके साथ मीटिंग में उपस्थित रहे हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन नानक चंद भारद्वाज जी व हिमाचल प्रदेश के प्रधान श्रीमान चमन लाल राणा जी भी मीटिंग में उपस्थित रहे।सोलन थाना पुलिस के अधिकारियों से कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई उसके बाद रामशहर थाना के प्रभारी को संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया।चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अकाश चौहान जी ने कहा कि हमारे संगठन ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर नशे के ऊपर बहुत सारे अभियान चलाए हैं।पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हमें सिर्फ आपके सहयोग की जरूरत है हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के युथ सैल के वाईस प्रेजिडेंट श्रीमान अरुण जी व सोलन जिला के वाईस प्रेजिडेंट बलबीर सिंह जी भी मीटिंग में मौजूद रहे ।श्री आकाश चौहान ने कहा-   समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते है । जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोंखला और कमजोर बना देते हैं।यह बेहद जटिल और बहुआयामी मुद्दा है जो देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक ताने बाने को क्षति पहुँचा रहा है। नशीली दवाओं की लत लगातार बढ़ने से निजी जीवन में अवसाद, पारिवारिक कलह, पेशेवर अकुशलता और सामाजिक सह-अस्तित्व की आपसी समझ मे समस्याएं सामने आ रही हैं। हमारे युवा नशे की लत के ज्यादा शिकार हैं। चूँकि युवावस्था में कैरियर को लेकर एक किस्म का दबाव और तनाव रहता है। ऐसे में युवा इन समस्याओं से निपटने के लिए नशीली दवाओं का सहारा लेता है और अंततः समस्याओं के कुचक्र में फंस जाता है। इसके साथ ही युवा एक गलत पूर्वधारणा का भी शिकार होते हैं। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर धुएँ के छल्ले उड़ाना और महँगी पार्टीज में शराब के सेवन करना उच्च सामाजिक स्थिति का प्रतीक भी जान पड़ता है। विद्यार्थियों के रहने की जगहों के आसपास आप अक्सर नशे के व्यापार को देखते-सुनते भी होंगे।

जहां पर भव्य स्वागत किया गया और संगठन के महासचिव श्रीमान शौकत अली जी भी उनके साथ मीटिंग में उपस्थित रहे हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन नानक चंद भारद्वाज जी व हिमाचल प्रदेश के प्रधान श्रीमान चमन लाल राणा जी भी मीटिंग में उपस्थित रहे।

सोलन थाना पुलिस के अधिकारियों से कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई उसके बाद रामशहर थाना के प्रभारी को संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया।

चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अकाश चौहान जी ने कहा कि हमारे संगठन ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर नशे के ऊपर बहुत सारे अभियान चलाए हैं।

पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि हमें सिर्फ आपके सहयोग की जरूरत है हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के युथ सैल के वाईस प्रेजिडेंट श्रीमान अरुण जी व सोलन जिला के वाईस प्रेजिडेंट बलबीर सिंह जी भी मीटिंग में मौजूद रहे ।

श्री आकाश चौहान ने कहा-  

समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते है । जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोंखला और कमजोर बना देते हैं।

यह बेहद जटिल और बहुआयामी मुद्दा है जो देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक ताने बाने को क्षति पहुँचा रहा है। नशीली दवाओं की लत लगातार बढ़ने से निजी जीवन में अवसाद, पारिवारिक कलह, पेशेवर अकुशलता और सामाजिक सह-अस्तित्व की आपसी समझ मे समस्याएं सामने आ रही हैं।

 

हमारे युवा नशे की लत के ज्यादा शिकार हैं। चूँकि युवावस्था में कैरियर को लेकर एक किस्म का दबाव और तनाव रहता है। ऐसे में युवा इन समस्याओं से निपटने के लिए नशीली दवाओं का सहारा लेता है और अंततः समस्याओं के कुचक्र में फंस जाता है। इसके साथ ही युवा एक गलत पूर्वधारणा का भी शिकार होते हैं।

उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर धुएँ के छल्ले उड़ाना और महँगी पार्टीज में शराब के सेवन करना उच्च सामाजिक स्थिति का प्रतीक भी जान पड़ता है। विद्यार्थियों के रहने की जगहों के आसपास आप अक्सर नशे के व्यापार को देखते-सुनते भी होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *