नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन पर सफाई मित्रों के सम्मान हेतु भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में जे.एस. एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त ने 150 सफाई मित्रों को PPE किट भेंट की और उपस्थित 600 सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कंबल वितरण और सहभोज
कार्यक्रम के अंत में नगर आयुक्त एवं निगम टीम द्वारा सफाई मित्रों को कंबल वितरित किए गए।
इसके बाद नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ सहभोज किया और उनसे संवाद कर उनके परिवारजनों का हालचाल जाना।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की स्वच्छता और सफाई मित्रों की सुरक्षा नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सुरक्षा के साथ सम्मान भी जरूरी – नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने कहा,
“शहर की स्वच्छता और सुंदरता के साथ-साथ सफाई मित्रों की सुरक्षा और सम्मान भी हमारी जिम्मेदारी है। निगम सफाई मित्रों को हर जरूरी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
डिस्पेंसरी शुरू करने के निर्देश
नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और उनकी टीम को निर्देश दिए कि सफाई मित्रों के लिए डिस्पेंसरी की शुरुआत की जाए, जहां:
-
निःशुल्क हेल्थ चेकअप होगा
-
ड्यूटी के दौरान डॉक्टर की टीम उपलब्ध रहेगी
-
प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी
सुरक्षा शिविर और PPE वितरण
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि निगम द्वारा सफाई मित्रों के लिए:
-
सुरक्षा शिविर लगाए जा रहे हैं
-
नियमित हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है
-
जूते, मास्क, ग्लव्स सहित सुरक्षा उपकरण वितरित किए जा रहे हैं
उन्होंने कहा कि अकबरपुर बहरामपुर में डिस्पेंसरी शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है।
“गाजियाबाद बनेगा नंबर वन” का संकल्प
नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस बार उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद को नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए सफाई मित्रों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर:
-
मुख्य अभियंता (निर्माण) नरेंद्र कुमार चौधरी
-
जे.एस. एनवायरो के मैनेजिंग डायरेक्टर जीवन उपाध्याय
-
नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सफाई मित्र निगम की रीढ़ – नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों को नगर निगम की रीढ़ बताते हुए उनका सम्मान किया और कहा कि:
-
निगम समय-समय पर मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित करेगा
-
स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी
-
बेहतर कार्य के लिए सफाई मित्रों को हर संभव सहयोग मिलेगा
स्वच्छता के साथ सुरक्षा भी प्राथमिकता
नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
साथ ही सफाई मित्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को भी समान महत्व दिया जा रहा है।










