BPC न्यूज़ ब्यूरो – राजनगर एक्सटेंशन में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगाए गए नीम एव पीपल के पेड़।
महोदय, बढ़ती आबादी के लिए शुद्ध ऑक्सीजन एवम क्षेत्र को सुंदर एवम हरा भरा बनाने के की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राजनगर एक्सटेंशन निवासी मियावकी पद्धति के द्वारा कुछ छोटे छोटे वन विकसित कर रहे हैं।

इस कड़ी में राजनगर एक्सटेंशन के पहले मियावकी लघु वन जोकि पीपलेश्वर मंदिर (निकट एससीसी हाइट्स सोसायटी) के पास स्थित हैं, में मानसून की पहली बारिश के साथ दीर्घ कालीन वृक्षारोपण का कार्य आज प्रातः 6 बजे से शुरू किया गया जोकि प्रत्येक रविवार जारी रहेगा।
“एक पेड़ एक परिवार संस्था” द्वारा लगाए हजारों वृक्षों के दशकों का अनुभव हमारा मार्गदर्शन कर रहा हैं।
“श्री विरेन्द्र कुमार दक्ष “सेव एनवायरमेंट सेव लाइफ ग्रुप”* की इस स्थल के निरंतर उपलब्धता इस वृक्षारोपण की देखरेख और समय समय पर होने वाली गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।
अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण को ध्यान में रखते हुए इस शुभ कार्य को पूरे राजनगर एक्सटेंशन के निवासी एक साथ मिलकर तन-मन-धन से सहयोग कर सफल बना रहे हैं।
राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटियों से दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों से लगभग 100 नीम और 50 पीपल जैसे औषधि युक्त एवम सर्वाधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे लगाए।
आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजेंद्र जनौटी, अजय कक्कड़, भूपेंद्र नाथ, निधि विश्वकर्मा, रवि जैन, विनय सिंह, चंद्र प्रकाश आर्य, संजीव कुमार, संजय कटियार, पवन, निमिष गर्ग, अशोक चौधरी, आनंद वीर, शशि भूषण प्रसाद, संध्या जी आदि उपस्थित रहे।










