-कौशांबी ए-ब्लॉक में कमल हॉस्पिटल के पास सड़क का पुनर्निर्माण, समाजसेवी एस.डी. गुप्ता ने किया शुभारंभ
-महापौर और नगर आयुक्त के सहयोग से क्षेत्र में तेजी से चल रहे हैं विकास कार्य: डॉ. मनोज गोयल
कौशांबी ए-ब्लॉक में सड़क निर्माण शुरू — क्षेत्रवासियों में उत्साह
गाजियाबाद-वार्ड-72 में विकास कार्यों को गति देते हुए पार्षद कुसुम गोयल की पार्षद निधि से कौशांबी ए-ब्लॉक स्थित कमल हॉस्पिटल के बगल वाली सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को बड़े ही उत्साह के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एस.डी. गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया, जिसके साथ ही इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने बताया कि कौशांबी क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं, और यह सड़क पुनर्निर्माण भी उसी श्रृंखला का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि पार्षद निधि से होने वाले इन कार्यों का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना है ताकि क्षेत्र की सड़कें, जल निकासी और प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ हो सके।डॉ. गोयल ने इस कार्य के लिए नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और दूरदर्शी दृष्टिकोण के कारण ही क्षेत्र में लगातार विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं।
गाजियाबाद वार्ड-72 में फिर शुरू हुआ बड़ा विकास कार्य
उन्होंने कहा कि कौशांबी अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्षेत्र के रूप में उभर रहा है।सड़क निर्माण के शुभारंभ के दौरान क्षेत्रवासियों में भी उत्साह का माहौल रहा।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग की स्थिति लंबे समय से खराब थी, जिससे आने-जाने में परेशानी होती थी।अब सड़क के पुनर्निर्माण से यातायात सुगम होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष नीतू जैन,समाजसेवी एस.एन. सिंगला,सुनील गांधी,भाजपा नेता अवधेश कटियार,सीमा गर्ग, सुनीता, सरिता,भूषण, सुरभि,तान्या सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सभी ने पार्षद कुसुम गोयल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं।
महापौर व नगर आयुक्त के सहयोग से कौशांबी में तेजी से विकास
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के सहयोग से नगर निगम गाजियाबाद द्वारा संचालित यह कार्य आने वाले दिनों में क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और मजबूत करेगा।सड़क निर्माण के साथ ही जल निकासी व्यवस्था और सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जाएगा,जिससे यह क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित रूप में दिखाई देगा।वार्ड-72 की पार्षद कुसुम गोयल की पहल से शुरू हुआ यह सड़क निर्माण कार्य न केवल क्षेत्रवासियों के जीवन को सुगम बनाएगा,बल्कि गाजियाबाद के विकास की दिशा में एक और ठोस कदम साबित होगा।










