खुल गया 4.5 किलोमीटर का भंगेल फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरा होगा घंटेभर का रास्ता, 20 साल से जाम भुगत रहे थे लोग
5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भंगेल एलिवेटेड रोड को आम जनता के लिए खोल ही दिया गया. अब सूरजपुर से नोएडा सेक्टर 51 तक आने-जाने वालों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
नोएडा सेक्टर 37 से भंगेल और सूरजपुर होते हुए ग्रेटर नोएडा का सफर तो आपने भी किया होगा. इस रास्ते पर पड़ने वाले जाम से भी आपका सामना जरूर हुआ होगा. करीब 2 दशक से भी ज्यादा समय से लग रहे इस जाम का अब काम तमाम हो गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने भंगेल में बने 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड को आवाजाही के लिए खोल दिया है. अब ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर और भंगेल के रास्ते नोएडा के कई सेक्टर्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा और सुबह-शाम लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.
भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था. कुछ महीने पहले यह तैयार भी हो गया था. लेकिन, अभी तक इसे शुरू न किए जाने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्राधिकरण पर दबाव बनाया.
नोएडा प्राधिकरण ने विरोध के दबाव में आकर आखिरकार मंगलवार से इस एलिवेटेड रोड को आम आदमी के लिए खोल ही दिया. अब इसका फायदा नोएडा के तमाम सेक्टर्स में आने-जाने वालों को मिलेगा.
कई बार टला उद्घाटन
निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले योजना थी कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराया जाए. इसके लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान 25 से 29 सितंबर के बीच प्लान बनाया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर अक्टूबर के पहले सप्ताह में किया गया, लेकिन यह भी काम नहीं किया. जबसे इसका निर्माण शुरू हुआ है, इसके आसपास रहने वाले दुकानदारों और निवासियों को 5 साल से जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
40 मिनट की जगह सिर्फ 5 मिनट लगेंगे
इस एलिवेटेड रोड को नोएडा सेक्टर 51 के पास अलघपुर पंप तक स्ट्रेच किया गया है, जहां से स्पेशल इकनॉमिक जोन तक जाना भी आसान होगा. इस 6 लेन फ्लाईओवर को बनाने में 608 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. इसके जरिये नोएडा से दादरी के बीच लगने वाला समय अब काफी कम हो जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में 40 मिनट लगता है, जो बाद में घटकर सिर्फ 5 मिनट रह जाएगा.









