Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

ONOE वन नेशन वन इलेक्शन से बचेगा खर्च, विकास पर होगा फोकस: BJP महासचिव सुनील बंसल

BPC News National Desk
4 Min Read

मयंक गुप्ता संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) को देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे न केवल चुनावी खर्च में भारी बचत होगी, बल्कि वह पैसा देश के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा। बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस दिशा में चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।

ONOE एक इलेक्शन से देश को लाभ

एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुनील बंसल ने कहा, “अगर देश में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव साथ होते हैं तो लोगों को फायदा होगा। जो इतना खर्चा होता है, वह खर्चा भी बचेगा और वह पैसा देश के डेवलपमेंट के लिए खर्च होगा। प्रधानमंत्री जी इसको लेकर पहल कर रहे हैं और पूरे देश में अभियान चला रहे हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन हो।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से विकास कार्य प्रभावित होते हैं, और एक साथ चुनाव से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी

ONOE राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बंसल ने कहा कि कांग्रेस नेता का नेपाल जैसे मामले को लेकर दिया गया बयान हास्यास्पद है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का नेपाल जैसे मामले को लेकर यह उनका एक हास्य वाला बयान था। देश का युवा समझदार और पढ़ा-लिखा है, वह देश में ऐसी घटनाएं नहीं करेंगे।

” यह बयान राहुल गांधी के उस पोस्ट के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने Gen Z को संबोधित करते हुए नेपाल जैसी स्थिति का जिक्र किया था, जिस पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी

ONOE बिहार चुनाव

बिहार चुनावों पर बात करते हुए सुनील बंसल ने विश्वास जताया कि BJP की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा, “बिहार के चुनाव में BJP की जीत होने जा रही है। सरकार बनने की स्थिति में है। आने वाले दिनों में बंगाल में भी सत्ता पलट जरूर होगा।” बिहार में 2025 के विधानसभा चुनावों को लेकर BJP गठबंधन मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है

ONOE “I Love Mohammad”

‘I Love Mohammad’ जैसे विवादास्पद मुद्दों पर सुनील बंसल ने चिंता जताई और कहा कि ऐसे मुद्दों को उठाकर विकास कार्यों को रोका जाता है। उन्होंने कहा, “ऐसे मुद्दों को उठाकर डेवलपमेंट और विकास के कार्यों को रोका जाता है। मेरा मानना है कि ऐसे मुद्दों को रोका जाना चाहिए ताकि देश का और प्रदेश का विकास हो सके। यह देश के लिए ठीक नहीं है।” उत्तर प्रदेश में इस स्लोगन को लेकर हाल ही में हुए प्रदर्शनों और हिंसा ने पूरे राज्य में तनाव पैदा कर दिया है

सुनील बंसल के इन बयानों से BJP की विकास-केंद्रित नीति और विपक्ष पर हमले की रणनीति साफ झलकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *