Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

पौड़ी : देश का पहला कॉलेज कैंपस जेन-Z डाकघर शुरू

BPC News National Desk
3 Min Read

उत्तराखण्ड डाक परिमंडल ने सोमवार को गोविन्द बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज (GBPEC) घुड़दौड़ी परिसर स्थित पौड़ी डाकघर को देश के पहले कैंपस-आधारित ‘जेन-Z डाकघर’ के रूप में अपग्रेड कर शुभारंभ किया।

इस आधुनिक डाकघर का उद्घाटन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर और कॉलेज निदेशक डॉ. वी.के. बंगा ने संयुक्त रूप से किया।

जेन-Z की पसंद पर आधारित डिजाइन और सजावट

नए स्वरूप में तैयार यह डाकघर पूरी तरह युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है:

  • ग्रैफ़िटी वाली दीवारें

  • इंस्टा-वर्थी फोटो पॉइंट

  • ब्राइट कलर्स

  • आधुनिक फर्नीचर

विशेष बात यह है कि डाकघर के नवीनीकरण में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। डिजाइन, सजावट और कई रचनात्मक विचार छात्रों द्वारा ही सुझाए गए थे।

GBPEC में देश का पहला जेन-Z डाकघर शुरू, छात्रों की सहभागिता

जेन-Z केंद्रित सुविधाएँ

नव-अपग्रेडेड डाकघर में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:

  • मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई

  • मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट

  • मिनी लाइब्रेरी और बैठने की व्यवस्था

  • फिलैटली कॉर्नर

    • माई स्टैंप

    • कॉर्पोरेट माई स्टैंप

    • पिक्चर पोस्टकार्ड

    • कलेक्टिबल आइटम्स

  • पार्सल पैकेजिंग काउंटर

  • आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवा

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस

  • अंतरराष्ट्रीय मेल सहित सभी प्रमुख सेवाएं

छात्रों के लिए 10% विशेष छूट

कॉलेज छात्रों को सरकारी/निजी नौकरी आवेदन, प्रवेश प्रक्रिया और आधिकारिक दस्तावेज भेजने के लिए स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10% छूट दी जाएगी।
इसके लिए:

  • वैध कॉलेज ID कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।

डाक विभाग और संस्थान का वक्तव्य

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कहा:

“यह केवल आधुनिकीकरण नहीं, बल्कि डाक सेवाओं को युवाओं से दोबारा जोड़ने की दिशा में बड़ा बदलाव है। यह डाकघर एक डिजिटल सिटीजन सर्विस हब की तरह कार्य करेगा।”

कॉलेज निदेशक डॉ. वी.के. बंगा ने कहा कि GBPEC देश का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है जहां कैंपस में जेन-Z मॉडल का डाकघर स्थापित हुआ है।

छात्रों में उत्साह

उद्घाटन के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कई छात्र:

  • सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाते

  • माई स्टैंप बनवाते

  • फिलैटली कॉर्नर में रुचि दिखाते नजर आए

डाक विभाग की इस पहल से स्थानीय युवाओं में डाक सेवाओं के प्रति नई रुचि जागृत हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *